छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राह में कितने कांटे? एग्जिट पोल में इंडिया-NDA के बीच दिलचस्प मुकाबला
Exit Polls 2024: छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को एक तरफा बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि कांग्रेस को इस बार भी करारा झटका लग सकता है.
![छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राह में कितने कांटे? एग्जिट पोल में इंडिया-NDA के बीच दिलचस्प मुकाबला Chhattisgarh Exit Polls 2024 BJP NDA got 10 to 11 seats and Congress INDIA got 0 to 1 Seat In Lok Sabha Elections छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राह में कितने कांटे? एग्जिट पोल में इंडिया-NDA के बीच दिलचस्प मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/c5f1c7337fb209834f464f415fd79c221717314538077489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Poll Of Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान खत्म होने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच एजेंसी और न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के परिणाम आ गए है. इन नतीजों में छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को एक तरफा बढ़त मिलती दिख रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए (भारतीय जनता पार्टी) को 10-11 और "इंडिया" गठबंधन को 00-01 सीटें मिलती दिख रही है.
एग्जिट पोल में किसे कितनी सीट
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 10-11 सीटें मिल सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन को 00-01 सीटों पर और अन्य 00-00 सीटें मिल सकती है.
इंडिया टीवी-CNX ने एग्जिट पोल जारी करते हुए प्रदेश की सभी 11 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 10-11 सीट और कांग्रेस पार्टी को 00-01 सीट मिलने की संभावना जताई है.
आज तक के एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 10-11 सीटें मिल रही है. इसके साथ ही कांग्रेस को 00-01 सीट मिलने की बात की है. यानी एग्जिट पोल में यह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी रिकार्ड तोड़ने वाली है.
जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों में से 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में जा सकती है. जन की बात ने कांग्रेस पार्टी को एक भी सीटें नहीं दी है.
चाणक्या ने एग्जिट पोल में बताया कि बीजेपी प्रदेश में सभी 11 सीटें जीतने जा रही है. यानी की छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी चुनाव हार सकते हैं.
भूपेश बघेल को मिल सकता है झटका
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. इस बार 4-5 सीटों पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट में कांग्रेस पार्टी ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने मौजूदा सांसद संतोष पांडे को टिकट दिया है.
वहीं दूसरी तरफ कोरबा लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस पार्टी ने ज्योत्सना चरणदास महंत और बीजेपी ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं सरोज पांडे को चुनाव के मैदान में उतारा है. रायपुर लोकसभा सीट से बात करें तो बीजेपी ने सरकार में जंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ बिलासपुर लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी ने तोखन साहू और कांग्रेस पार्टी ने विधायक विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है.
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में हुई थी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटों में 19 अप्रैल को पहले चरण में सिर्फ बस्तर में मतदान हुआ था. 26 अप्रैल को दूसरे फेज में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसके अलावा तीसरे चरण में 7 मई सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान हुआ था. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे इस दिन पार्टियों की हार-जीत का फैसला हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ में साल 2019 के लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था. राज्य की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस के खाते में 2 सीटें- बस्तर और कोरबा लोकसभा सीटें आई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)