Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले में फेसबुक पर महिला से दोस्ती कर आरोपी ने करीब 22 लाख रुपये ठग लिए हैं. आरोपी ने महिला के साथ होटल में संबंध बनाया और उसकी फोटो मोबाइल में लेकर लगातार धमकी भरे कॉल-मैसेज करता रहा. साथ ही आरोपी महिला से रुपये भी लेता रहा. जब महिला ने रुपये देने से मना किया तो आरोपी उसे धमकी देने लगा.


वहीं रुपये न देने पर आरोपी महिला की बाइक छीनकर फरार हो गया. महिला का क्रेडिट कार्ड भी लेकर आरोपी ने इस्तेमाल किया. वहीं आरोपी से परेशान होकर महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. महिला रायगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली है और वह गृहस्थी और रेडिमेड कपड़े की दुकान का संचालन करती है.


साल 2021 में फेसबुक के माध्यम से स्ट्रीट 9 सेक्टर 2 भिलाई निवासी ज्ञानेश प्रताप सिंह के साथ उसका परिचय हुआ था. धीरे-धीरे उसने ऑनलाइन व्यापार के नाम पर दोस्ती की. व्यापार के सहयोग के नाम पर उसने रायगढ़ आना-जाना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी इधर-उधर की बात करके उधारी में पैसा देने के लिये दबाव डालने लगा. साल 2021 से साल 2024 के बीच  लगभग 20 लाख रुपये से 22 लाख रुपये उसने ठगी करके ले लिया. 


इन धाराओं में केस दर्ज
वहीं महिला को विश्वास में लेने के लिए आरोपी ने शुरूवात में कुछ रुपये वापस भी किए, इसके बाद उसने एक रुपया नहीं लौटाया. महिला ने जब आरोपी को रुपये देना बंद कर दिया, तब आरोपी ने बाइक नंबर सीजी 13 एएन 7985 छीनकर ले गया. आरोपी ने महिला का दो-दो क्रेडिट कार्ड भी अपने पास रखा हुआ है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376(2) (ढ), 506, 420, 509 (ख) तहत मामला दर्ज कर लिया है.


रुपये न देने पर किया ब्लैकमेल
बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को अपने जाल में फंसाकर उससे होटल में मिलता था. इस दौरान महिला और खुद का फोटो खींचकर आरोपी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ रेप भी किया. वहीं महिला ने आरोपी को रुपये देने से इंकार किया तो आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया. आरोपी ने 25 अप्रैल को महिला को कॉल किया और रुपये न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी. वहीं अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



Chhattisgarh Blast: एक और हादसे को चेतावनी दे रहा बेमेतरा, नहीं टूटी प्रशासन की नींद; फैक्ट्री में भरा पड़ा एक्स्ट्रा स्टॉक; जानें कैसे हैं हालात