Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 400 प्रकार के पान बनाने के लिए फेमस हैं जीवनलाल, सीएम बघेल ने भी चखा पान का स्वाद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को गरियाबंद के फेमस पान सेंटर में अचानक रुके और पान का खाया. छत्तीसगढ़ के जीवनलाल 400 प्रकार के पान बनाने के लिए फेमस हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी नाचते, कभी नदी में गुलाटी मारते. वे अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. इन दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को गरियाबंद पहुंचे थे और गरियाबंद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री जीवनलाल देवांगन की दुकान चले गए और वहां दुकान पर बैठकर फेमस पान भी खाया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे फेमस पान की दुकान
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को गरियाबंद के फेमस पान सेंटर में अचानक रुके और पान का खाया. आपको बता दें कि एक दिन पहले जीवनलाल देवांगन ने मुख्यमंत्री बघेल को अपने पान सेंटर आने का न्योता दिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया था और बुधवार को देवांगन की पान दुकान में बैठकर देवांगन और उनके परिवार का मुख्यमंत्री ने हाल चला जाना. इस दौरान सीएम ने कहा कि मुझे पुराने दिन याद आ गए. जब इस तरफ आना होता तो जरूर आपके यहां पान खाता था.
400 डिजाइन के पान बनाते हैं जीवनलाल
आपको बता दें कि जीवनलाल देवांगन 400 प्रकार के पान बनाने के लिए प्रदेश ही नहीं देश में फेमस हैं. रोजाना बड़ी संख्या पान के शौकीन और जो शौकीन नहीं हैं वो भी पान पर जीवनलाल की कलाकारी देख कर पान खाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. उनकी इस खास तरह से बनाए जाने वाले पान के कारण जीवनलाल को कई पुरस्कार से नवाजे गए हैं.
मछली पक्षी के आकार में बनाते हैं पान
गौरतलब है कि दिवांगन के पास कॉपीराइट के तहत 400 पान डिजाइन है और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनके प्रतिभा को स्वीकार किया है. जीवनलाल के पान के डिजाइन वस्तुओं और जानवरों के आकार के होते हैं. जीवनलाल खास रूप से मछली,पक्षी,फूल,बर्तन और खेल के सामान की तरह का पान बनाते हैं. जीवन लाल ये भी बताते हैं कि गरीबी के कारण ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए थे. इस लिए उन्होंने पान की दुकान शुरु की और आज यही पान दुकान उनको पूरे देश में फेमस कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: