(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में देवराज पटेल ने फैंस से पूछा था- 'मैं Cute हूं ना दोस्तों'
Devraj Patel Death: देवराज पटेल ने अपने हास्य बोध से कॉमेडी की दुनिया में अपना अलग ही स्थान बनाया था. देवराज पटेल की असमय मौत से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
Devraj Patel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोकप्रिय हास्य कलाकार (कॉमेडियन) देवराज पटेल (Devraj Patel) की सोमवार (26 जून) को सड़क हादसे में मौत हो गई. उनकी मौत से प्रशंसक सदमे में हैं और बार-बार सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज देख रहे हैं. वहीं, मौत से चंद घंटे पहले पोस्ट किया गया उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फैन्स से पूछ रहे है, 'क्यों मैं क्यूट हूं न?'
देवराज पटेल ने सोमवार सुबह एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो उन्होंने अपने घर से ही पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से पूछा था, 'भगवान ने मेरी शक्ल ऐसी बनाई है कि मुझे समझ नहीं आता कि वे क्यूट बोलें या....बाय' उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लोगों से पूछा है कि 'लेकिन मैं क्यूट हूं न दोस्तों.' इस वीडियो को अब तक 15 हजार लोगों ने लाइक किया और चार हजार लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वीडियो शूट करने जा रहे थे रायपुर
बता दें कि देवराज पटेल देशभर में अपने डायलॉग 'दिल से बुरा लगता है ' को लेकर काफी फेमस हुए थे. उन्होंने अपने हास्यबोध से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. वहीं, उनकी मौत से कई लोग सदमें में हैं. बताया जा रहा है कि देवराज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक वीडियो की शूटिंग के लिए जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई.
सीएम बघेल ने जताया दुख
देवराज पटेल की मौत पर सीएम भूपेश बघेल भी स्तब्ध हैं. सीएम बघेल ने ट्विटर के जरिए देवराज के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सीएम ने ट्वीट किया, 'दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:'
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अब 'तीसरी आंख' से होगी कोयला खदानों की निगरानी, CCTV से लैस एडवांस सिस्टम का इस्तेमाल