Jashpur Suicide News: कर्ज से परेशान युवा किसान ने फंदे से लटक कर खत्म की जिंदगी, प्रशासन कर रहा अलग दावा
Chhattisgarh News: पुलिस के अनुसार मृतक ने अपने स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याओं की वजह से सुसाइड किया है. मृतक ने 17 एकड़ में मक्के की खेती के लिए 40 हजार रुपये उधार लिया था.
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवा किसान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि उसने कर्ज से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया. हालांकि प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक किसान ने स्वास्थ्यगत और पारिवारिक कारणों से सुसाइड किया है.
मृतक के बारे में ये चर्चा चल रही है कि उसने बीज, दवा, खाद के लिए साहूकारों से कर्ज लिया था. फसल अच्छी नहीं होने के कारण वह कर्ज में डूब गया, इसी चिंता में उसने सुसाइड कर ली. हालांकि, प्रशासन ने इन बातों को खारिज किया है. मामला पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है.
40 हजार रुपये का कर्ज लिया था
ग्राम छिछली निवासी रामकुमार यादव उर्फ उज्ज्वल (26 वर्ष) अपने माता-पिता और भाइयों से अलग होकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. बुधवार की सुबह उसकी लाश घर के पास पेड़ पर फांसी पर लटकी हुई मिली. घटना के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि उसने खेती के लिए साहूकारों से कर्ज लिया था और लगभग 17 एकड़ में मक्के की खेती की थी.
फसल अच्छा नहीं होने से वह परेशान था. इसी बात को उसके सुसाइड के कारण के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है. घटना की सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की पड़ताल में यह पता चला कि मृतक ने लोगों से लगभग 40 हजार रुपये का कर्ज लिया था. जिसे वह चुका पाने में असमर्थ था.
पिता ने बताया कर्ज लेकर किया खेती
मृतक के पिता भगवती यादव के मुताबिक रामकुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अलग रहता था. उसने कर्ज लेकर मक्के की खेती की थी. वहीं रिश्तेदार जगनारायण यादव ने बताया कि खेती के लिए बीज, खाद समेत दवा के लिए उसने सेठ-साहूकारों से कर्ज लिया था. फसल अच्छी नहीं होने के कारण वह कर्ज में डूब गया और उसने इसी चिंता में सुसाइड कर ली.
हालांकि जो भी बातें सामने आ रही है पुलिस उस पर जांच कर रही है. पंडरापाठ चौकी प्रभारी जुनस केरकेट्टा ने बताया कि वे जांच के लिए स्वयं मृतक के गांव गए हुए थे. जहां उन्हें जांच के दौरान पता चला कि मृतक ने लोगों से लगभग 40 हजार का कर्ज लिया था, जिसे वह चुका पाने में असमर्थ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
बगीचा एसडीएम विजय प्रताप खेस्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार यादव पिता भगवती यादव (26 वर्ष) निवासी ग्राम छिछली ने सुबह लगभग 10 बजे अपने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. रामकुमार यादव के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
वह पिछले 1 वर्ष से अपने माता-पिता और भाइयों से अलग रहता था. उसकी स्वयं की तबियत ठीक नही रहती थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पारिवारिक और स्वास्थ्यगत कारणों से सुसाइड किया जाना प्रतीत होता है.
प्रशासन बता रही ये वजह
सन्ना के तहसीलदार ने बताया कि 26 वर्षीय राजकुमार यादव बीते एक साल से अपने माता-पिता और भाईयों से अलग अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था. बीते सीजन में उसने मिर्ची की खेती की थी, जिससे उसे 01 लाख रूपए की आमदनी हुई थी. अभी उसने 6-7 एकड़ खेत में मक्का की खेती किया है. फसल की स्थिति अच्छी है. प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी भी मिली है कि मृतक के ऊपर किसी का ना तो कर्ज बताया था, ना ही आर्थिक परेशानी थी.
राजकुमार यादव की तबीयत ठीक नहीं रहती थी, जिसके चलते वह विचलित और परेशान रहता था. बातचीत में लोगों ने स्वास्थ्यगत और पारिवारिक कारणों से राजकुमार द्वारा सुसाइड किए जाने की बात कही. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. यह जानकारी बगीचा के एसडीएम और सन्ना के तहसीलदार ने प्रारंभिक तौर पर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर दी है.
बीजेपी प्रदेश मंत्री की प्रतिक्रिया
इस घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि 'जब शासन कुशासन करने लगे, तब किसान शरीर से आत्मा त्यागता है'. उन्होंने आगे लिखा है कि बगीचा (जशपुर) छिछली निवासी किसान भाई की सुसाइड, किसानों के प्रति बड़ी बड़ी डींगे हांकने वाली भूपेश सरकार की नाकामयाबी का प्रत्यक्ष प्रमाण है.
बीजेपी मंत्री ने कहा कि सरकार तत्काल किसान भाई के परिजनों को सहायता राशि देकर राहत प्रदान करें. उन्होंने लिखा है कि आपको इंसाफ देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष करेगा. हमारे अन्नदाता युवा किसान भाई को विनम्र पुष्पांजलि सहित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.