छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले के ग्राम परसदाखुर्द में बेटा ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. पिता के द्वारा जमीन बेचकर अनावश्यक पैसा खर्च से परेशान होकर बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर शव को खेत में ही दफन कर दिया था. आरोपी के मामा की रिपोर्ट पर से मामले का खुलासा हुआ. पुलिस द्वारा आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.


खेत में दफन हुआ लाश मिला


बोरी थाना प्रभारी एंब्रोस खुजुर ने बताया कि बोरी के परसदाखुर्द निवासी रामकुमार पटेल ने थाना आकर सूचना दिया कि वह सुबह अपनी मोटर साइकिल को रिश्ते में भांजा सुरज पटेल से मांगकर अपने मेन रोड स्थित खेत बाड़ी में टमाटर फसल में पानी देने गया था. खेत बाड़ी में पहुंचने पर देखा कि पक्के मकान के पास खेत में एक चप्पल, एक गमछा पड़ा था और सब्जी की नर्सरी में घसीटने जैसे निशान दिखाई दे रहा था. साथ ही जगह-जगह पर खून जैसा धब्बे भी दिखाई दे रहे थे.


घसीटने के निशान को देखते हुए आगे बढ़ा तो देखा कि खेत के किनारे एक जगह पर जमीन को खोदकर मिट्टी को फिर से पाटने जैसा दिख रहा था. खेत बाड़ी के पक्का मकान की चाबी प्रार्थी के मोटर सायकल के चाबी के साथ लगा रहने एवं 12 जनवरी को भांजा सूरज पटेल के पास होने से किसी प्रकार की अनहोनी घटना होने की शंका पर सूरज पटेल के घर जाकर सूरज पटेल को मोटर साइकिल मे बैठाकर खेतबाड़ी में लेकर आया.


नशा करने के लिए पिता बेच रहे थे जमीन


आरोपी बेटे सूरज पटेल ने पुलिस को बताया कि वह बीते 15 वर्षों से अपने पिता पवन पटेल अलग रह रहा है. आरोपी का पिता शराब और गांजा पीने की लत को पूरा करने के लिए पिता ने 8 एकड़ जमीन बेच दी. अब करीब ढाई एकड़ जमीन ही बची है. पिता उस जमीन को भी बेचना चाहते थे.


बेटा ने पिता को जमीन बेचने से मना किया तो वे विवाद करने लगे. वाद विवाद में गुस्से में बेटे ने पिता को घर की छत से पिता को धक्का मरा कर जमीन में फेंक दिया. इससे पिता बेहोश हो गए. बेसुध हालत में पिता को वह घर से डेढ़ सौ मीटर दूर बाड़ी में ले गया. जहां बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और गढ्ढा खोदकर बाड़ी में ही गाड़ दिया.


बेटे ने पिता के साथ शराब पी, फिर उतार दिया मौत के घाट


बोरी थाना प्रभारी एम्ब्रोश कुजूर ने बताया कि घटना गुरुवार रात 9-10 बजे के बीच की है. गुरुवार को बेटा सूरज अपने पिता के घर बिरेझर गया था. वहां पर पिता ने बेटे से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की. इस पर बेटा पिता को लेकर ननकट्ठी शराब भट्ठी गया. जहां से शराब खरीदी और फिर दोनों सूरज के मामा के घर परसदा आ गए. वह देर रात मामा की बाड़ी में बने मकान की छत पर दोनों शराब पीने गए. यहां पिता ने शराब पीने के बाद बेटे से विवाद करना शुरू कर दिया. इसके बाद बेटे ने पिता की हत्या कर दी.


छत से फेंकने के बाद भी जिंदा था पिता, फिर फावड़ा से मारकर की हत्या


पिता के द्वारा अनावश्यक खर्च से परेशान एवं गुस्सा होकर आरोपी पुत्र सूरज पटेल के द्वारा हत्या करने की नियत से पक्का मकान के छत से नीचे जमीन पर धकेल दिया. पवन पटेल को सूरज जिंदा पाकर सूरज पटेल मकान के अंदर से गैती, फावड़ा को निकालकर पवन पटेल के गला, सीना में गैती व फावड़ा से वार करके हत्या कर दी. शव को घसीट कर खेत के किनारे गड्ढा खोदकर दफना देना बताया.


खेत में दफन किया गया था शव


पुलिस ने आरोपी बेटा सूरज पटेल के निशानदेही पर पुलिस ने मृतक पवन पटेल का शव बाड़ी से बाहर निकला गया और शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेजा गया. आरोपी ने हत्या करने के बाद शव को गड्ढा खोदकर दफना कर दिया था और घर में जाकर सो गया था. जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ में हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: गोबर से दूर होगा घर का अंधेरा, इस जिले में लगेगा छत्तीसगढ़ का पहला गोबर से बिजली बनाने वाला प्लांट