जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो को देखने से एक बार को लगता है कि एक ग्रामीण से चार लोग मारपीट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, दरअसल वीडियो में दिख रहे चार लो एक युवा को कोविड का टीका लगाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनों बस्तर जिला प्रशासन टीकाकरण महाअभियान चला रहा है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के ग्रामीण अंचल में शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान पूरा करने के लिए लोगों को वैक्सीन लगा रही है.
युवक को चार लोगों ने पकड़कर लगवाई वैक्सीन
वहीं इस अभियान के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ग्रामीण युवक को चार लोग पकड़े हुए नजर आ रहे है. वे उसे वैक्सीन लगवाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन युवा टीका लगवाने को तैयार नहीं होता है. दरअसल युवा का कहना है कि कोरोना का टीका लगवाने से उसकी मौत हो जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियो की काफी समझाईश के बाद भी युवक अपनी जिद से टस से मस नहीं हुआ, जिसके बाद गांव के ही चार लोगों ने उसे पकड़ कर जमींन पर लिटा दिया. इसके बाद स्वास्थ विभाग के कर्मचारी ने युवक को वैक्सीन लगाई हालाकि इस दौरान चारों ग्रामीण और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी ,लेकिन आखिरकार युवक को वैक्सीन लगा दी गई.
ग्रामीणो में वैक्सीन को लेकर भय व्याप्त
बता दें कि बस्तर में अभी भी ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भय व्याप्त है. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर के ग्रामीणों में में डर है कि कोरोना वैक्सीन लगाने से उनकी मौत हो सकती है और कई तरह की बीमारी हो सकती है. इसी वजह से ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन भी बस्तर जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण हो इसके लिए जिले के सभी ग्रामीण अंचलों में पहुंच रही है और ग्रामीणों को वैक्सीन लगा रही है.
पूरे जिले में दोनो डोज मिलाकर 45% ही टीकाकरण पूरा हुआ है
फिलहाल अब तक पूरे जिले में दोनो डोज मिलाकर 45% ही टीकाकरण पूरा हुआ है. अभी भी 55 % लोगो को टीका लगना है और यह प्रतिशत ग्रामीण अंचलों का है. जहां अभी भी हजारों ग्रामीणों ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज तक नहीं लिया है, वही कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी बस्तर में डर बना हुआ है. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे जिले भर के गांव में पहुंच रही है और ग्रामीणों को वैक्सीन लगा रही है.
ये भी पढ़ें