Chhattisgarh News: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला डॉक्टर पर मितानिन को थप्पड़ मारने का आरोप, जानें- पूरा मामला
Chhattisgarh News: अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच में एक मितानिन ने महिला डॉक्टर के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और चांटा मारने का आरोप लगाया है.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अम्बिकापुर (Ambikapur) में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच में एक मितानिन ने महिला डॉक्टर के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और चांटा मारने का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर मितानिन संघ के द्वारा सीएमएचओ परिसर में जमकर नारेबाजी की गई और डॉक्टर के खिलाफ कारवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई. संबंधित डॉक्टर का कहना है कि उनके खिलाफ मारपीट का आरोप झूठा और बेबुनियाद है.
उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की. उन्होंने कहा कि ड्यूटी कक्ष में उनके बगैर अनुमति से मोबाइल पर वीडियो बनाया जा रहा था. जिसका उन्होंने विरोध किया था. अम्बिकापुर शहर के केनाबांध निवासी मितानिन शांति केरकेटा ने आरोप लगाया है कि रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे एक मरीज लेकर एमसीएच में आई थी. ओपीडी में पहले से एक मितानिन मरीज के साथ मौजूद थी. डॉक्टर के द्वारा मितानिन को फटकार लगाई जा रही थी. शांति केरकेट्टा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो डॉक्टर अचानक भड़क गई.
डॉक्टर ने जड़ा चांटा
मितानिन ने कहा कि डॉक्टर द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार का उनके द्वारा मोबाइल पर वीडियो बनाया जा रहा था. उसी समय डॉक्टर अचानक कुर्सी से उठी और उसे एक चांटा जड़ दिया. इस घटना की जानकारी मितानिन संघ के पदाधिकारियों को दी गई तो उन्होंने भी विरोध जताया और आज सीएमएचओ कार्यालय में नारेबाजी करते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मितानिन संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शहरी क्षेत्र में 120 और ग्रामीण क्षेत्र में 600 मितानिन कार्यरत हैं.
मितानिनों द्वारा आंदोलन किया जाएगा
यदि डॉक्टर पर कारवाई नहीं हुई तो शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मितानिनों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. एमसीएच की डॉक्टर डॉ. प्रियंका ने इस संबंध में कहा कि उनके खिलाफ मारपीट का झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी मितानिन के साथ हाथापाई नहीं की गई है. एक मितानिन के द्वारा उनसे बगैर अनुमति लिए वीडियो बनाया जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया था.
डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने बताया कि मितानिन द्वारा महिला डॉक्टर के खिलाफ लगाए गए मारपीट के आरोपों की जांच करने के लिए टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने कहा गया है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुरूप कारवाई की जाएगी.