एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh FGR Portal: छत्तीसगढ़ में 'एफजीआर' पोर्टल लॉन्च, फसल बीमा के लिए अब किसानों को नहीं लगाना होगा दफ्तरों का चक्कर
Chhattisgarh FGR Portal: छत्तीसगढ़ में किसान शिकायत निवारण पोर्टल के शुरू होने से अब किसानों को फसल बीमा संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए किसी कार्यालय और अधिकारी का चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी.
FGR Portal Launched in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 21 जुलाई यानी बुधवार को किसान शिकायत निवारण पोर्टल (FGR) को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च कर दिया गया है. इसके जरिए अब भारत सरकार के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और मौसम आधारित फसल बीमा के संबंध में किसानों की शिकायतों की ऑनलाइन सुनवाई होगी और फिर निदान किया जाएगा. शिकायतों के निदान में इस पोर्टल की उपयोगिता और मूल्यांकन के बाद यह देश के सभी राज्यों में लागू किया जाएगा.
इस पोर्टल के शुरू होने से अब किसानों को फसल बीमा संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए किसी कार्यालय और अधिकारी का चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही लिखित में भी आवेदन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसका निदान तत्काल किया जाएगा. किसान अपनी शिकायतों के निदान की जानकारी भी पोर्टल के जरिए प्राप्त कर सकेंगे.
जानिए क्यों छत्तीसगढ़ सबसे पहले किया गया लॉन्च?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भारत सरकार के संयुक्त सचिव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.एस.सी. डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एफजीआर पोर्टल के बीटा वर्जन का शुरुआत करते हुए कहा कि देश में सबसे पहले छत्तीसगढ़ में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ का इस पोर्टल के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अच्छा काम करने और उपलब्धियों को देखते हुए किया गया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत, जानें कितनी है पॉजिटिविटी रेट?
बीमा कंपनी को शिकायतों के समाधान के लिए दिए जाएंगे निर्देश
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य फसल बीमा के क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है. छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने अपने किसानों को रबी सीजन 2022 के फसल बीमा दावा राशि का भुगतान देश में सबसे पहले किया है. किसानों को अपनी शिकायत एफजीआर पोर्टल में दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल करना पड़ेगा. इसके बाद पोर्टल में फसल बीमा से संबंधित शिकायत को अपलोड किया जाएगा. फिर किसान से कॉल सेंटर की तरफ से संबंधित शिकायत के बारे में पूछा जाएगा. इसके बाद जिस बीमा कंपनी से संबंधित किसान ने शिकायत दर्ज कराई है, उसे उस समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया जाएगा.
मोबाइल नंबर पर आएगा मैसेज
किसान शिकायत निवारण पोर्टल के शुरू होने के बाद किसानों को अब फसल बीमा संबंधी शिकायतों के लिए न तो कार्यालयों और अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही लिखित में आवेदन देने की जरूरत होगी. वह टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. शिकायत दर्ज कराने के बाद किसान के मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज कराने का संदेश, शिकायत क्रमांक सहित आएगा. इसके माध्यम से पोर्टल पर शिकायत की वास्तविक स्थिति का पता ऑनलाइन लगाया जा सकता है.
फसल बीमा दावा राशि के भुगतान को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का ये है दावा
छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि फसल बीमा दावा राशि का भुगतान करने में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल रहा है. साल 2021-22 में 05 लाख 66 हजार किसानो को 1063 करोड़ रुपये की बीमा दावा राशि का भुगतान किया गया था. कृषि विभाग ने राज्य के किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित उद्यानिकी फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए बीमा कराने की अपील की है. प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion