छत्तीसगढ़ के जशपुर में विधायक के नाती के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. मामला ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट का है. विधायक के नाती पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात करीब 8 बजे एक मरीज लेकर आये थे. तब डॉक्टर किसी दूसरे मरीज़ को देखने में व्यस्त थे और विधायक के नाती को यह कह दिया कि "थोड़ी देर रुकिए, अभी दूसरे मरीज़ को देख रहा हूं. इसके बाद आपके लाए मरीज को देखूंगा." इतना कहने के बाद विधायक के नाती सूरज सिंह ठाकुर ने ड्यूटी कर तैनात डॉक्टर विकास गर्ग के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. मामला पत्थलगांव था नाक्षेत्र का है.


पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से मारपीट


दरअसल, घटना 31 मई रात 9 बजे से 9:30 बजे की है. पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर विकास गर्ग आपातकालीन ड्यूटी कर तैनात थे और मरीजों का इलाज कर रहे थे. इसी दौरान सूरज सिंह ठाकुर एक मरीज को लेकर अस्पताल में पहुंचा और डॉक्टर विकास गर्ग को अपने साथ लाए मरीज को देखने के लिए कहा.


तब डॉक्टर ने कहा कि अभी दूसरे मरीज को देख रहा हूं. उनका चेकअप होते ही आपके द्वारा लाए मरीज को देखूंगा. थोड़ी देर बैठिए. तब सूरज सिंह ठाकुर डॉक्टर के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और हाथ छोड़ दिया. इसके साथ ही मारने की धमकी भी दे डाली. घटना के बाद डॉक्टर ने अपने भाई और पिता को भी मौके पर बुला लिया. तब भी आरोपी का धमकाने का सिलिसला नहीं रुका.


आरोपी सूरज सिंह ठाकुर और उसके साथ आए अन्य लोगों ने जाते जाते डॉक्टर, उसके पिता, भाई और अस्पताल के स्टॉफ को ये धमकी दी कि अगर कोई कानूनी कार्रवाई की तो जान से मार देंगे. बता दें कि पीड़ित डॉक्टर के पिता पवन अग्रवाल जशपुर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं. इस मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद पत्थलगांव थाना की पुलिस ने आरोपी सूरज सिंह ठाकुर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी तिवारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज हुआ है, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


इसे भी पढ़ें:


Dantewada News: दंतेवाड़ा में मुठभेड़ को नक्सली संगठन ने बताया फर्जी, कहा- निहत्थे पर गोली चला रही पुलिस


Baloda Bazar: 10 रुपये देने का लालच देकर नाबालिग से दो हैवानों ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार