The Kashmir Files: बीजेपी के 'द कश्मीर फाइल्स' टैक्स फ्री करने की मांग पर सीएम भूपेश बघेल का नया दांव, जानिए क्या कहा
Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल सभी विधायकों के साथ आज रात 8:00 बजे रायपुर के मैग्नेटो मॉल में फिल्म 'द कश्मीर फाइल' देखेंगे. संभावना है कि इसके बाद छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जायेगा.
Chhattisgarh News: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. कहीं इसको लेकर राजनीति हो रही है तो कहीं टिकट नहीं मिलने को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. इन सबके मांगों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रात आठ बजे प्रदेश के सभी विधायकों को फिल्में देखने के लिए आमंत्रित किया है.
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल समेत प्रदेश के सभी विधायक आज ये फिल्म देखेंगे. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री समेत सभी विधायक देखेंगे फिल्म
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सभी विधायकों को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए आमंत्रित किया है. इसके लिए बकायदा रायपुर के मैग्नेटो मॉल को बुक कर लिया गया है. आज रात 8:00 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सभी विधायक इस फिल्म को देखने जाएंगे. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म को देखने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं.
Raipur: युवक दो युवतियों के साथ खेल रहा था डबल गेम, पता चलने पर प्रेमिका ने किया जानलेवा हमला
पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार होती तो आपको कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय को देखने और समझने से रोका नहीं जाता. अब तक छत्तीसगढ़ में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' टैक्स फ्री हो चुकी होती. कांग्रेस डरती है. वो एक फिल्म से डरी हुई है.
मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्र सरकार को दी नसीहत
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्विटर पर लिखे सवालों का जवाब देते हुए केंद्र सरकार को ही कटघरे में खड़ा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "भाजपा के विधायकगणों ने मांग की है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया जाए" मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फिल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की घोषणा करें, पूरे देश में फिल्म टैक्स फ्री हो जाएगी.
नेता प्रतिपक्ष ने टैक्स फ्री की मांग की
इधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अन्य राज्यों में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं. क्योंकि यह फिल्म जनहित के लिए है तो फिर क्यों नहीं छत्तीसगढ़ सरकार इस फिल्म को भी छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर रही है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी विधायकों के साथ आज रात 8:00 बजे रायपुर के मैग्नेटो मॉल में फिल्म कश्मीर फाइल को देखने जा रहे हैं. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिल्म देखने के बाद छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Bijapur News: क्या है एडसमेटा कांड, न्यायिक जांच रिपोर्ट को लेकर प्रभावित ग्रामीणों ने कही ये बात