Chhattisgarh News: 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते है राहुल गांधी, देश की पहली आर्थिक सहायता योजना का कर सकते हैं शुभारंभ
राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते है. जानकारी के मुताबिक राज्य शासन ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ के लिए राहुल गांधी को न्यौता भेजा है.
रायपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ सकते है. राज्य शासन ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ के लिए राहुल गांधी को आमंत्रित किया है. फिलहाल अभी तक राहुल गांधी ने राज्य सरकार की मांग पर सहमति नहीं जताई है. लेकिन माना जा रहा है हाल ही में सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली राहुल गांधी से मुलाकात कर राहुल गांधी को न्योता दिया था.
जल्द राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना होगी शुरू
दरअसल लंबे समय से राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ का इंतजार किया जा रहा है. इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. योजना के शुरुआत के ही दिन प्रथम किस्त सीधे भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के तहत भूमिहीन ,मनरेगा मजदूर,नाई, धोबी, लोहार और पुजारी भी लाभान्वित होंगे.
नया रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल में योजना का शुभारंभ होगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन ने शुक्रवार को सांसद राहुल गांधी को न्योता भेज दिया है. नया रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा इसी दिन नया रायपुर में बनाए जा रहे ‘सेवाग्राम’ का भूमिपूजन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर राज्य सरकार ने फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में शासन की कई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी के आयोजन का प्रस्ताव तैयार कर रही है.
योजना से राज्य के लगभग 4.50 लाख भूमिहीन परिवारों को होगा फायदा
गौरतलब है कि, इससे पहले इस योजना का शुभारंभ गणतंत्र दिवस के दिन किया जाना था. लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया और अब 3 फरवरी को इस योजना की शुरुआत किया जाएगा.इस योजना से राज्य के लगभग 4.50 लाख भूमिहीन परिवार को राज्य सरकार हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता करेगी. बताया जा रहा है ये तीन अलग अलग किस्तों में जारी किया जाएगा पहले किस्त के रूप में लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे 2 हजार रुपए ट्रांसफर किया जाएगा.अपको बता दें की इस तरह की योजना देश के अन्य राज्यों में कहीं नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021 -22 के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है.
ये भी पढ़ें