Chhattisgarh Jashpur Fire: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में सोमवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. हादसे एक महिला की जिंदा जलकर मौत (Death) हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक फर्नीचर की दुकान और मकान में भीषण आग (Fire) लग गई. इस घटना में घर के अंदर रही महिला जिंदा जल गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मंगलवार सुबह महिला के शव को जेसीबी से घर की दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया. घटना कुनकुरी थानाक्षेत्र की है. 


अचानक लगी आग
कुनकुरी बाजार डांड में श्याम सुंदर बंग की पूजा प्लाईवुड और फर्नीचर के नाम से एक दुकान है. इस दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आग ने भयानक रूप ले लिया. घर के मालिक ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस हादसे में घर के अंदर रही श्याम सुंदर बंग की पत्नी रचना बंग (54) की मौत हुई है.


Bastar: बस्तर में गहरा रहा जल संकट, शहर के वार्डों का बुरा हाल, पेयजल के लिए मचा हाहाकार


मौके पर पहुंचे अधिकारी 
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण है कि उस पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझने के काम में फायर ब्रिगेड के साथ 8 टैंकर लगे हुए हैं. आगजनी की सूचना पर जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल, एसपी विजय अग्रवाल और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज भी मौके पर पहुंचे. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. हालांकि, आग बुझने के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा.




आग पर काबू पाने में लग रहा है समय
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि दुकान और गोदाम काफी बडा है. अंदर बड़ी संख्या में गद्दे और फोम भरे हुए हैं. इसके चलते आग पर काबू पाने में समय लग रहा है. हवा भी तेज है, ऐसे में आग बुझती है, लेकिन फिर भड़क उठती है. आसपास के दुकान संचालक भी आ गए हैं. कोशिश है कि आग अन्य दुकानों और मकानों तक ना फैले.


ये भी पढ़ें: 


Chhattisgarh: 10 पैसेंजर ट्रेनों को किया गया रद्द, सीएम भूपेश बघेल ने जताया विरोध, कही बड़ी बात