Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में कपड़े की दुकान पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे लाखों रूपए का कपड़ा जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर दमकल की 6 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
दुकान के बाहर खड़ी कार और स्कूटी भी जली
दुकान के अंदर लगी आग न सिर्फ आसपास की दो दुकानों को चपेट में ले लिया बल्कि दुकान के बाहर खड़ी एक कार और स्कूटी आग की भेट चढ़ गई. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. जिस दुकान में आग लगी उस ऊपर घर में एक परिवार भी रहता है. दुकान में आग लगते ही परिवार के लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. जिससे जनहानि होने से बच गई. आग की वजह से लाखों रूपए का कपड़ा जलकर राख हो गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. कपड़े की दुकान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और बगल वाली दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
बस्तर एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग में मौजूद सावी साड़ी शॉप में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. उन्होंने कहा कि अच्छी बात रही कि इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि दुकान में रखें कपड़े पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. वही आग के लपटों ने शॉप के बाहर खड़ी एक कार और एक स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया.
दुकान में पहले भी लग चुकी आग
एडिशनल एसपी ने कहा कि दुकान में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. हालांकि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है. फिलहाल पूरी तरह से जांच के बाद ही यह पता लग पाएगा कि आखिर आग कैसे लगी. वही जानकारी मिली है कि इससे पहले भी इसी शॉप में आग लग चुकी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोरिया में बुआ-फूफा निकले युवक के हत्यारे, बाल की बलि चढ़ाने के चक्कर में भतीजे को उतारा मौत के घाट