Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में उप चुनाव के बाद ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में तैनात CAF 11वीं बटालियन के जवान ने अपने ही गार्ड कमांडर सुरेंद्र भगत की सर्विस राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं इस घटना में एक और CAF का जवान आरोपी जवान के फायरिंग से बाल बाल बच गया. बताया जा रहा है कि CAF का जवान पुरुषोत्तम कुमार 2 दिन से तनाव में था और रविवार सुबह उसने अपने गार्ड कमांडर सुरेंद्र भगत पर गोली चला दी, जिससे गार्ड कमांडर सुरेंद्र भगत की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर कांकेर के एसपी सलभ सिन्हा समेत पुलिस के जवान पहुंच गए और बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर कमरे में दाखिल हुए, जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर आरोपी जवान पुरुषोत्तम कुमार को पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि आरोपी जवान और गार्ड कमांडर के बीच आपसी विवाद होने के चलते आवेश में आकर जवान पुरुषोत्तम कुमार ने गार्ड कमांडर पर गोली चलाई. जिससे मौके पर ही गार्ड कमांडर की मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवान पुरुषोत्तम कुमार को छुट्टी नहीं मिल पाने की वजह से तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कांकेर पुलिस अपने साथ ले गयी है और उससे पूछताछ कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शी जवान ने बताई आपबीती
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी CAF के जवान बृजेश कुमार ने बताया कि पुरुषोत्तम कुमार ने रविवार को सुबह गार्ड कमांडर सुरेंद्र भगत को गोली मारी, जिसके बाद आरोपी पुरुषोत्तम कुमार ने उनके ऊपर भी फायरिंग की, और वह उनके गोली से बाल बाल बच गया.
बृजेश कुमार ने बताया कि CAF के प्रधान आरक्षक गार्ड कमांडर सुरेंद्र भगत ने शनिवार देर रात से ही पुरुषोत्तम कुमार की तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहते हुए उन्हें ड्यूटी करने को कहा और सुबह जब वह नहाने गया था तो उस दौरान उसने गोली की आवाज सुनी और तुरंत कमरे में आया जहां सुरेंद्र भगत की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद आरोपी पुरुषोत्तम कुमार ने उनके ऊपर भी अंधाधुंध फायरिंग की, हालांकि उनके फायरिंग से वह बाल-बाल बच गया.
जिसके बाद इसकी सूचना उसने तत्काल अपने अधिकारियों को दी. बृजेश कुमार ने बताया कि EVM मशीन के लिए सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में CAF के 3 से 4 गार्ड की सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन इस घटना के वक्त सुबह केवल कमरे में सुरेंद्र भगत और पुरुषोत्तम कुमार ही मौजूद थे.
दो दिन से तनाव में था आरोपी जवान
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत कांकेर पुलिस भी पीजी कॉलेज पहुंची और खुद कांकेर के एसपी सलभ सिन्हा भी घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद जवानों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर पूरे पीजी कॉलेज को घेर लिया और आरोपी पुरुषोत्तम कुमार को धर दबोचा, कांकेर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि जवान को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है, कि आखिर किस बात पर उसने गार्ड कमांडर सुरेंद्र भगत पर गोली चलाई. जवानों से मिली जानकारी के मुताबिक पुरुषोत्तम कुमार की तबीयत 2 दिन से खराब थी और वहां काफी तनाव में था.
जिसके बाद आरोपी जवान और गार्ड कमांडर में आपसी विवाद हुई, जिसके चलते इस तरह का कदम उठाने की जानकारी मिली है, फिलहाल पूछताछ के बाद ही गार्ड कमांडर की हत्या का सही कारण पता लगने की बात एसपी ने कही है, सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि पुरषोत्तम कुमार काफी दिनों से छुट्टी की मांग कर रहा था और जवान को छुट्टी नहीं मिल पाने की वजह से उसने यह कदम उठाया, इधर बस्तर में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं ,जहां तनाव में जवान अपने ही साथी पर गोली चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: