केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सोमवार को कहा कि अपने चार साथियों की गोली मारकर हत्या करने और तीन अन्य को घायल करने वाला जवान कथित तौर पर ‘‘भावनात्मक तनाव’’ से गुजर रहा था. इस वजह से अचानक उसने मनोवैज्ञानिक संतुलन खो दिया. सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीआरपीएफ ने घटना के कारण का पता लगाने और उपचारात्मक उपाय के सुझाव देने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि किसी भावानात्मक तनाव के कारण कॉन्स्टेबल रितेश रंजन ने अचानक मनोवैज्ञानिक संतुलन खो दिया और गुस्से में आकर अपने कर्मियों पर गोलियां चला दीं.’’ उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी), 50वीं बटालियन (जहां गोलीबारी हुई) के कमांडेंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं.


प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी घायलों को आवश्यक उपचार मुहैया करा दिया गया है. ’’ जिन घायलों को अतिरिक्त उपचार की आवश्यकता है उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.


चार जवानों की गोली मारकर हत्या
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बस्तर क्षेत्र में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के एक शिविर में ​जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर एके-47 राइफल से गोली चला दी थी. इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों और जवानों ने आरोपी जवान को किसी तरह काबू में किया.



ये भी पढ़ें:


Child Malnutrition: बिहार-यूपी-दिल्ली में नहीं आए अच्छे दिन, कुपोषण का शिकार हो रहे हैं बच्चे


स्पाइसजेट के यात्री अब किश्तों में कर सकेंगे टिकट का भुगतान, जानें ये नई स्कीम