Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. हालांकि कुछ दिनों से बस्तर में हल्की बारिश हो रही है, इस बारिश ने जगदलपुर शहर (Jagdalpur) के नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. शहर में जगह- जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आलम यह है कि कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. दावा किया जा रहा था कि करोड़ों रुपए की लागत से शहर में ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है, लेकिन हल्की सी बारिश में कई वार्डो और घरों में जलभराव की स्थिति ने लोगों का निगम के अधिकारियों के आक्रोश देखने को मिल रहा है.
दरअसल बीती रात गरज चमक के साथ बस्तर में भी बारिश हुई है, पहली ही बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. करीब 1 से डेढ़ घंटे तक हुई लगातार बारिश से शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इस क्षेत्र में मौजूद कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे लोग काफी परेशान नजर आये. इस अव्यवस्था ने नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा शहर में ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के दावों की पोल खोल कर रख दी है. दीनदयाल वार्ड के प्रभावित निवासियों ने बताया कि हर साल वार्ड में जलभराव की स्थिति पैदा होती है, जलभराव की वजह से घुटने तक पानी आ जाता है.
घरों में पानी आने से स्थिति हो जाती है गंभीर- स्थानीय निवासी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि छोटी नालियों के कारण जलभराव होता है, इसके कारण कीड़े, मकौड़े, सांप घर मे घुस जाते हैं. छोटे बच्चों सहित बड़ों को भी सांप के काटने का डर बना रहता है. शहर का बदबूदार पानी घरों में घुस जाता है, जिसके कारण कई गंभीर बीमारियां जन्म लेती हैं. इसकी शिकायत करने पर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनि द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि मानसून से पहले ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा. लेकिन हर साल ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है. यहां हल्की सी बारिश से पूरे वार्ड और घरों में लबालब पानी भर जाता है. जिससे आम जिंदगी बद से बदतर हो जाती है.
निगम का मास्टर प्लान का दावा खोखला- बीजेपी पार्षद
दलपत सागर वार्ड से बीजेपी पार्षद नरसिंग राव ने बताया कि एक से डेढ़ घंटे तक हुए बारिश में जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डो में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. मुख्य सड़क के साथ- साथ गली मोहल्लों के सड़कों पर भी लबालब पानी भरा हुआ है. निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा मास्टर प्लान का दावा किया जा रहा था, वह सब खोखले साबित हुए हैं और मानसून के पहली ही बारिश में सारे दावों की पोल खुल गई है. बारिश से पहले छोटे बड़े नालों के साथ ड्रेनेज व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया, जिसके कारण जलभराव की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये स्थिति और भी भयावह होने वाली है, इसके दोषी सिर्फ जगदलपुर की निष्क्रिय नगर निगम है.
महापौर ने ड्रेनेज को लेकर किया ये दावा
जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू का कहना है कि कुछ वार्डों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए, निगम के अधिकारियों और जेसीबी की टीम को मौके पर भेजा गया है. बारिश से पहले ही शहर में छोटे बड़े नालों की सफाई की जा रही है. बारिश का पानी बाहर निकल रहा है, साथ ही शहर के सभी नालों से पानी बाहर निकालने का दावा भी महापौर ने किया है. मानसून लगभग शुरु हो चुका है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने अभी तक डुबान क्षेत्र का दौरा तक नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या से मचा हड़कंप, घर में मां-बाप और बेटे का मिला शव