Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का पहला मदर्स मार्केट (Mother Market) का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उद्घाटन कर दिया है. इस मदर्स मार्केट में 27 दुकानें हैं जिनमें से 21 दुकाने स्व सहायता समूह की महिलाओं को आवंटित किया गया है. यह प्रदेश का पहला मदर्स मार्केट है जहां सिर्फ महिलाएं व्यापार करेंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस मदर्स मार्केट से महिलाओं को और एक कदम आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने परिवार को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे.

मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने मदर्स मार्केट के पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने से पूरा परिवार मजबूत होता है. यह बहुत खुशी की बात है कि इस पूरे कैंपस में महिलाएं अपना व्यवसाय करेंगी और अपने परिवार को आगे बढ़ाएंगी. जिला प्रशासन और निगम प्रशासन की इस अभिनव पहल की मैं प्रशंसा करता हूं. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की. स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि हमें इतनी अच्छी जगह पर दुकान मिली है. हमें उम्मीद है कि हम यहां पर बहुत अच्छा व्यवसाय करेंगे.


Bastar News: छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में नि:संतान दंपतियों की होती है मनोकामना पूरी, साल में एक बार खुलता है द्वार





सिर्फ महिलाएं करेगी व्यापार
बता दे कि मदर्स मार्केट का निर्माण एक करोड़ सत्यासी लाख रुपए की लागत से अधोसंरचना निधि, महापौर निधि और डीएमएफ के माध्यम से कराया गया है. महिलाओं को व्यवसाय आरंभ करने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से सहायता दी गई है. विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले इस कैंपस की स्थिति काफी खराब थी, इसे ठीक किया गया.अब यह काफी उपयोगी हो गया है. उन्होंने यहां होने वाली गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.


Swine Flu Alert: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के लिए अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने कहा- इन लोगों को अधिक हो सकता है 'खतरा'