Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, पांच नक्सली मारे गए
Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. तलाशी अभियान जारी है. अभी तक सभी जवान सुरक्षित हैं.
![Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, पांच नक्सली मारे गए Chhattisgarh Five Naxalites killed in an encounter with security forces in Narayanpur Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, पांच नक्सली मारे गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/f86a52dd21607d8dec41b07021a7f9681719933180103340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. तलाशी अभियान जारी है. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में एक बार फिर नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई है और इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है.
हालांकि अब तक पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.हालांकि इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित है और इलाके में सर्च अभियान जारी है.
Chhattisgarh: Five Naxalites killed in an encounter with security forces in Kohkameta police station area of Narayanpur district. Search operation is underway: Narayanpur Police
— ANI (@ANI) July 2, 2024
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं कई नक्सलियों के घायल होने का दावा बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने किया है. माओवादियों के अस्थाई कैंप से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान, हथियार और नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से माओवादी संगठन के बड़े कैडर के नक्सली इस इलाके में डेरा जमाए हुए थे. इसके बाद जवानों ने सूचना मिलने पर घेराबंदी किया. इस घेराबंदी के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई.
पुलिस चला रही 'माड़ बचाओ अभियान'
इसी इलाके में जवानों ने कुछ महीने पहले मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर किया था. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से इन पांच जिलों में पुलिस के जरिय 'माड़ बचाओ अभियान' चलाया जा रहा है.
दरअसल, पिछले 30 जून को बस्तर संभाग के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिले में DRG, STF, BSF और आईटीबीपी के लगभग 1400 जवान नक्सलियों के कोर इलाके अबूझमाड़ में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी दौरान जंगलों में जवानों और नक्सलियों का आमना- सामना हुआ है. 2 जुलाई सुबह नक्सली और जवानों के बीच हो रही मुठभेड़ हुई.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहरी क्षेत्रों में घूम रहा तेंदुआ, दहशत की वजह से घरों में दुबके लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)