Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पांच पुलिस रेंजों में बदलाव, CM भूपेश बघेल के निर्देश के बाद लिया गया फैसला
Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक ने छत्तीसगढ़ पुलिस में पुलिस रेंज का पुनगर्ठन किया है. पुलिस रेंज के पुनर्गठन से आम जनता को सुविधा होगी. समाधान के लिए किया गया है.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पांच पुलिस रेंजों में बदलाव, CM भूपेश बघेल के निर्देश के बाद लिया गया फैसला Chhattisgarh five police ranges Change after CM Bhupesh Baghel instructions know reason ANN Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पांच पुलिस रेंजों में बदलाव, CM भूपेश बघेल के निर्देश के बाद लिया गया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/62d5d38ae254b831eee973cb62f1f9011690710051292489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आम जनता की सुविधा के लिए बेहतर पुलिसिंग और आपराधिक मामलों पर जल्द कार्रवाई और समाधान करने के लिए नए पुलिस रेंजों का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के निर्देश पर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुराने पुलिस रेंजों का पुनर्गठन करते हुए नए पुलिस रेंज का गठन किया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने राज्य में छत्तीसगढ़ पुलिस में पुलिस रेंज का पुनगर्ठन किया है. पुलिस रेंज के पुनर्गठन से जहां आम जनता को सुविधा होगी. वहीं बेहतर पुलिसिंग, अपराधों की रोकथाम, आपराधिक प्रकरणों के जल्द निराकरण और बेहतर कानून व्यवस्था में भी काफी मदद मिलेगी.
कौन से पुलिस रेंज में कौन सा जिला हुआ शामिल
पुलिस रेंजों के पुनर्गठन में रायपुर रेंज को दो भागों में बांटा गया है, रायपुर रेंज में जिला रायपुर रहेगा. इसी तरह रायपुर ग्रामीण रेंज में धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और बलौदा बाजार-भाटापारा जिला को शामिल किया गया है. इसी तरह दुर्ग रेंज में जिला दुर्ग, बेमेतरा और बालोद रहेंगे. राजनांदगांव रेंज में जिला राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी को शामिल किया गया है. बिलासपुर रेंज में जिला बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ति, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जशपुर रहेंगे.
बिलासपुर पुलिस रेंज में कौन से जिले हुए शामिल
बिलासपुर रेंज आईजी के अधीन डीआईजी रायगढ़ रहेंगे. डीआईजी रायगढ़ के अंतर्गत जिला रायगढ़, सक्ति और जशपुर रहेंगे. सरगुजा रेंज में जिला सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और एमसीबी रहेंगे. बस्तर रेंज में जिला बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर तथा सुकमा रहेंगे. आई जी बस्तर के अधीन दो डीआईजी रहेंगे. डीआईजी दंतेवाडा के अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले रहेंगे. डीआईजी कांकेर के अंतर्गत जिला कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: मणिपुर हिंसा पर सीएम बघेल ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- 'अब हठधर्मिता छोड़ दें, सदन में...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)