Minister Amarjit Bhagat News: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का स्वास्थ्य बिगड़ने पर आज सुबह उन्हें अंबिकापुर के हॉलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उनके समर्थकों और शुभचिंतकों की भीड़ लगी हुई है. वहीं मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी मिली है कि उन्हें डीहाइड्रेशन और लूज मोशन की शिकायत थी. हालांकि अब वे तेजी से रिकवर हो रहे हैं.
स्कूली कार्यक्रम में हुए थे शामिल
दरअसल, प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इन दिनों सरगुजा के दौरे पर है. कल राज्यभर में नए सत्र के लिए स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस दौरान मंत्री भगत भी अंबिकापुर शहर ने स्थित मल्टीपर्पज स्कूल ने शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. बच्चों को गणवेश वितरित किया. इसके बाद वे अपने निवास चले गए.
कलेक्टर पहुंचे अस्पताल
इसके बाद देर शाम उनकी तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर से चेकअप कराया और दवाई लेकर अपने निवास चले गए. लेकिन आज सुबह उनकी ज्यादा तबियत खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मंत्री के स्वास्थ्य बिगड़ने की जानकारी मिलने पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा और मंत्री समर्थक भारी संख्या में अस्पताल पहुंच गए. कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि मिशन अस्पताल के डॉक्टरों से उनकी चर्चा हुई है. अभी उनकी स्थिति एकदम ठीक है. रात में उन्हें डीहाइड्रेशन और लूज मोशन की शिकायत हुई थी. तेजी से रिकवर हो रहे हैं. बहुत जल्द अस्पताल से घर चले जाएंगे.
पार्षद दीपक मिश्रा ने दी ये जानकारी
पार्षद दीपक मिश्रा ने बताया कि मंत्री भगत कल मल्टीपर्पज स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसके बाद घर पहुंचने पर उन्हें थकान महसूस हुई. इस पर उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए थे. डॉक्टर ने कुछ दवाइयां दी थी. लेकिन रात में उनकी ज्यादा तबियत बिगड़ गई. डीहाइड्रेशन ज्यादा था. इसलिए उन्हें तड़के सुबह 4 बजे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी स्थिति सामान्य है. शाम तक अस्पताल से डिस्चार्ज होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: