Surguja News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) को अब महज़ कुछ महीने ही बचे हैं. बरसाती मेंढक की तरह नेता भी ऐसे में सक्रिय होने लगे हैं और अब उन्हें जनता की याद सताने लगी है. जनता को रिझाने के लिए नेता धड़ाधड़ अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. सरगुजा संभाग के दो मंत्रियों ने गुरुवार को जनता की नब्ज टटोलने के लिए अपने-अपने इलाके का दौरा किया. खाद्द मंत्री अमरजीत भगत ( Amarjit Bhagat) गुरुवार को  प्रशासन को डीएम को साथ लेकर अपने क्षेत्र के दौरे पर निकले. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई और गांव के बाज़ार में खुद सब्जी भी खरीदी.


7 साल से बन रही एनएच का लिया जायज़ा...
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जब विपक्ष के विधायक थे. तब वह अपने विधानसभा से गुजरने वाले एनएच के निर्माण की लेटलतीफी  को लेकर हमेशा इस सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते थे, लेकिन सत्ता में आए हुए उन्हें 5 साल गुजर गए लेकिन अभी तक एनएच का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. इस बार मंत्री महोदय कलेक्टर कुंदन कुमार को लेकर क्षेत्र की समस्याओं को जानने पहुंचे. गौरतलब है कि पिछले 7 साल से क़रीब 400 करोड़ की लागत से बन रहे एनएच 43 का तीसरा ठेकेदार भी काम छोड़कर चला गया है. जिस पर उन्होंने कहा कि ठेकेदार के काम छोड़ने के बाद कलेक्टर के माध्यम से केन्द्र सरकार के संबंधित अधिकारियों से बात की जा रही है. जिसके बाद काम फिर से जल्द शुरू हो जाएगा. 


मंत्री ने बाज़ार पहुंचकर खुद खरीदी सब्जी
आदिवासी समाज से आने वाले छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री चार बार से सरगुजा के सीतापुर विधानसभा से विधायक हैं.  इस बार सत्ता होने के कारण वो कैबिनेट मंत्री भी बनाए गये. जब तक मंत्री जी विधायक थे अक्सर गांव देहात में अपने देशी अंदाज में नज़र आते थे, लेकिन मंत्री बनने के बाद अब वह व्यस्त हो गए हैं. लेकिन आज मंत्री जी का वही विधायक वाला रूप देखने को मिला. दौरा करते मंत्री महोदय बतौली पहुंचे और वहां बाजार से अपने घर के लिए खुद सब्जी खरीदी. सब्ज़ी ख़रीदने के दौरान एक महिला ने अनुकंपा नियुक्ति के एक मामले में मंत्री जी से शिकायत की, जिस पर मंत्री ने ने महिला को समाधान का आश्वासन दिया.  उन्होंने अधिकारियों को महिला की समस्या के जल्द समाधान के निर्देश दिये.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: IAS समीर विश्नोई को आज कोर्ट में पेश करेगी ED, इस अधिकारी को बनाया गया CIPS का नया CEO