Bastar News: बस्तर  में रेल सुविधाओं के विस्तार  और राजधानी रायपुर को जगदलपुर तक रेल मार्ग से जोड़ने के लंबे समय से मांग को लेकर रविवार 3 अप्रैल से अंतागढ़ से जगदलपुर तक लगभग 170 कि.मी की पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है.  गांधीवादी तरीके से बस्तर के लोगों के द्वारा अपनी मांग के प्रति केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस आंदोलन की अगुवाई पद्मश्री धर्मपाल सैनी कर रहे है. कांकेर जिले के अंतागढ़ से शुरू हुई यह  पदयात्रा  12 अप्रैल को जगदलपुर शहर  में आमसभा के साथ पूरी होगी.


इन मांगों को लेकर निकली पदयात्रा 
बस्तरवासियों ने इस पदयात्रा को बस्तर रेल जागरण अभियान का नाम दिया है, इस पदयात्रा में  बस्तर के सभी समाज के और संभाग भर से लगभग 300 से अधिक बस्तरवासी शामिल हुए है. जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल है, आंदोलनकारियों का कहना है कि  बीते कई दशकों से राजधानी रायपुर से जगदलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए बस्तर वासी मांग कर रहे हैं.


कुछ साल पहले रावघाट रेल परियोजना की शुरुआत की गई और इससे बस्तरवासियों को उम्मीद जगी कि जल्द ही वे रेल सुविधा का लाभ ले सकेंगे और इससे व्यापार को बढ़ावा मिलने के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया हो सकेगी,  लेकिन लगातर  रेल प्रशासन से मांग करने के बावजूद  इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया है, जिसके चलते रविवार 3 अप्रैल से अंतागढ़ से जगदलपुर तक लगभग 170  किलोमीटर की  पदयात्रा की शुरुआत की गई है.ताकि इस पदयात्रा के जरिए केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित कर सकें.


ऐसे तय हुआ है रुट 
इधर पदयात्रा के रूट के बारे में बताया गया कि अंतागढ़ से पैदल मार्च शुरू कर शाम ताड़ोकी में पहले दिन ठहरेंगे. अगले दिन 4 अप्रैल को ताड़ोकी से चुरिया, 5 को चुरिया से नारायणपुर होते हुए नेलवाड़ा, 6 अप्रैल को नेलवाड़ा से छेरीबेड़ा, 7 अप्रैल को छेरीबेड़ा से कोकोड़ी (जोंधरापदर), 8 अप्रैल को जोंधरापदर से कोंडागांव होते हुए बनियागांव, 9 अप्रैल को बनियागांव से जोबा होकर भानपुरी, 10 अप्रैल को भानपुरी से सोनारपाल होते हुए बस्तर, 11 अप्रैल को बस्तर से कुम्हड़ाकोट  और 12 अप्रैल को कुम्हड़ाकोट से जगदलपुर शहर पदयात्रा पहुँचेगी और यहां आमसभा का आयोजन होगा.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल की सभा का OBC समाज ने किया बहिष्कार, जानें क्यों हुए नाराज


Dhamtari News: डैम में डूबी दो लड़कियों के शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद, सैर सपाटा के दौरान नाव पलटने से हुआ हादसा