Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में IMD ने हीटवेव लेकर दी चेतावनी, 18 जिलों में अलर्ट जारी
Chhattisgarh Weather Forecast: मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. हालांकि 20 जून को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
![Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में IMD ने हीटवेव लेकर दी चेतावनी, 18 जिलों में अलर्ट जारी Chhattisgarh Forecast IMD warns about Heat Wave and humidity Many Districts ANN Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में IMD ने हीटवेव लेकर दी चेतावनी, 18 जिलों में अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/e91e91631198499ebad102b896b05d1f1687193606419651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Weather Update: पूरे देश में इन दिनों कई राज्य भीषण गर्मी और उमस की चपेट में है. इस भीषण गर्मी से कई राज्यों में लगातार मौत की खबरें आ रही हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भी इस समय भीषण गर्मी से अछूता नहीं है, मौसम के मिजाज को लेकर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (Chhattisgarh Meteorological Department) ने 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने अगले 24 से 48 घंटों में हीट वेव (Heat Wave) और उमस को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्म हवाओं और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भीषण गर्मी और गर्म हवा की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. गर्म हवाओं के थपेड़ों से त्वचा के जलने लगती है. ऐसे छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 18 जिलों में हीट वेव और उमस बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की है.
यहां के लिए जारी किया है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगाव जिले के एक दो पॉकेट पर भीषण ग्रीष्म लहर (Severe Heat Wave) और रातें गर्म रहने की संभावना जताई है.
इन जिलों के जारी किया गया यलो अलर्ट
वहीं छत्तीसगढ़ के इन जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा और कांकेर जिले के कुछ पॉकेट पर ग्रीष्म लहर रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 24 और 48 घंटों में इन इलाकों में भीषण ग्रीष्म लहर चलेगी, जिससे लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ सकता है.
20 जून को हो सकती है कुछ जगहों हल्की बारिश
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, 20 जून को छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर गरज चमक के हल्की बारिश की संभावना जताई है, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ये स्थिति 21 जून तक बने रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Bastar: केके रेलमार्ग पर हुआ हादसा, मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)