Bijapur News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सलियों को अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई होने से बस्तर पुलिस के होश उड़े हुए हैं. दरअसल बीते सप्ताह बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोमरा के जगंल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से  जवानों ने 4 हथियार  बरामद किए थे. जिसमें  US मेड ऑटोमेटिक कारबाईन कैलिबर 30M1 राइफल भी बरामद की गई थी.


हालांकि इससे पहले भी जवान नक्सलियों के पास से जर्मन मेड राइफल बरामद हो चुके हैं, लेकिन अब लगातार मुठभेड़ों के दौरान नक्सलियों के पास से मिल रहे ऑटोमेटिक हथियार बस्तर पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, कि आखिर इन नक्सलियों तक यूएस और जर्मन मेड ऑटोमेटिक हथियार कैसे पहुंच रहे हैं ?


कारबाईन कैलीबर 30M1 हथियार की ये है खासियत
बीजापुर के एसपी आंजनेय वाष्णेर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोमरा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी  की जानकारी मिली थी. जिसके बाद  ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों का कैंप ध्वस्त करने के साथ जवानों ने चार नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया. इतना ही नहीं घटनास्थल से उनके चार  हथियार और विस्फोट सामान भी बरामद किए. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पहली बार नक्सलियों के पास से US मेड ऑटोमेटिक कारबाईंन कैलीबर 30M1 बरामद की गई. 


इस हथियार की मारक  क्षमता 300 गज की है. जिससे एक साथ 15 से 20 राउंड फायर किया जा सकता है. जो बेहद ही घातक साबित होता है. इस हथियार  का उपयोग US सैनिकों ने सेकंड वर्ल्ड वॉर , वियतनाम  वॉर और कोरियन युद्ध में बड़े पैमाने पर किया था. एसपी का कहना है कि ऑटोमेटिक हथियार अमूमन नक्सलियों के बड़े  लीडर ही अपने पास रखते हैं. हालांकि अत्याधुनिक हथियार नक्सलियों तक कैसे पहुंचते हैं ? इसका पता लगाने के लिए पुलिस खुफिया विभाग  की मदद भी ले रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस तरह के अत्याधुनिक हथियार क्या नक्सलियों के पास और भी सकते हैं.


हालांकि इस हथियार को बरामद करने में बीजापुर पुलिस को सफलता हासिल हुई है, लेकिन अगर ये हथियार बड़ी संख्या में नक्सलियों के पास होते हैं तो यह पुलिस के लिए  घातक भी साबित हो सकता है. ऐसे में नक्सलियों के इस हथियार सप्लाई चैन को ध्वस्त करने में  पुलिस जुट गई है. इसके लिए खुफिया विभाग और पुलिस के अन्य सोर्स की भी मदद ली जा रही है.


नक्सलियों के सप्लाई चैन को ध्वस्त करने में मिली सफलता
बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि पिछले कुछ सालों में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क और उनके सप्लाई चैन को ध्वस्त करने में पुलिस को सफलता मिली है. जिसमें नक्सलियों तक विस्फोटक सामान, वर्दी और उनको दैनिक सामान पहुंचाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. हालांकि अभी तक  पुलिस अत्याधुनिक हथियारों के सप्लाई चैन को ट्रेस नहीं कर पाई है. पुलिस के लिए भी यह चिंता का विषय है कि आखिर यूएस और जर्मनी मेड ऑटोमेटिक हथियार बस्तर के नक्सलियों तक पहुंच कैसे रहे हैं ? 


हथियार सप्लायरों की जानकारी खंगालने में जुट गई है पुलिस
फिलहाल इसके लिए बस्तर पुलिस खुफिया विभाग की मदद से नक्सलियों के हथियार सप्लायरों की जानकारी खंगालने में जुट गई है. आईजी ने दावा किया है कि जल्द ही नक्सलियों के  हथियार सप्लायर भी बस्तर पुलिस के गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस ये भी जानकारी लेने में जुटी हुई है कि नक्सलियों के पास और कितने आटोमेटिक हथियार हो सकते हैं. इतना ही नहीं पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नक्सली और कौन-कौन से ऑटोमेटिक हथियार  इस्तेमाल कर रहे हैं.


Chhattisgarh Crime News: प्यार, धोखा और फिर मर्डर, नाबालिग प्रेमिका के किसी और से चैट करने पर प्रेमी ने दी खौफनाक सजा