Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मिलेगा विदेशी पक्षियों को परमानेंट बसेरा, शहर के बीचोबीच 300 एकड़ में बन रहा है जंगल पार्क
छतीसगढ़ के दुर्ग में शहर के बीचोबीच एक जंगल पार्क बनाया जा रहा है, इस पार्क को बनाने का मकसद प्रवासी जीव-जंतुओं को उनका घर देना है.
Chhattisgarh News: अक्सर आपने देखा या सुना होगा कि जब जंगल की कटाई होती है तो जंगल में रहने वाले जीव जंतु शहरों की तरफ आ जाते हैं. ऐसे में कई बार वो बहुत नुकसान भी कर जाते हैं. लेकिन आज हम आप आपको एक ऐसे जंगल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि दुर्ग शहर के बीचोबीच बनाया जा रहा है. इस जंगल को बनाने का मकसद प्रवासी जीव जंतुओं को यहां बसाने का है. इसके साथ ही लोग भी शहर के बीचोबीच बने इस जंगल का लुत्फ उठा पाएंगे.
जंगल में बसे हैं कई विदेशी पक्षी
शहर के बीचोबीच तालपुरी क्षेत्र में बनने वाले इस जंगल का नाम ताल पुरी जैव विविधता पार्क रखा गया है. ये जंगल करीब 300 एकड़ में फैला हुआ है. इस जंगल में कई तालाबों का भी निर्माण किया गया है. इस जंगल में कई विदेशी पक्षी भी अपना बसेरा बसा चुके हैं और अब तक कई जीव जंतुओं को भी यहां वितरण करते हुए देखा गया है. जैसे कि जंगली सूअर, सियार, नेवले और बड़े-बड़े जहरीले सांपों की भी कई जातियों को देखा जा चुका है.
प्रकृति को संजोए शहरवासी
दुर्ग डीएफओ धर्मशील गणवीर ने बताया कि इस जंगल को बनाने का उद्देश्य है कि जो लोग शहरों में रह रहे हैं. वो प्रकृति को और करीब से जान सके और उसे संजोने के लिए अपना विशेष योगदान दें.
पर्यटकों को भी इस जंगलनुमा पार्क है इंतजार
इस निर्माणाधीन जंगल के बनने का अब लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय निवासी ए के पाठक बताते हैं कि मैं यहां पिछले 20 से 25 साल से मॉर्निंग वॉक कर रहा हूं लेकिन जब से इस पार्क को वन विभाग ने जंगलनुमा पार्क बनाने का काम शुरू किया है. तब से इस पार्क में जंगल जैसा माहौल दिख रहा है. जिससे हम कई जीव-जंतुओं के बारे में अच्छे से जान रहे हैं. अब हमें सिर्फ इंतजार है कि ये जंगल जल्द से जल्द अपने वास्तविक रूप में आ जाए.
ये भी पढ़ें-
Bihar News: बिहार के अलग-अलग जेलों में छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप, कई आपत्तिजनक सामान बरामद