Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी ये जानकारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोजाना 500 से अधिक पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. रमन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में चले गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों में संपर्क आए लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को शनिवार को ही कोरोना की शुरुआती लक्षण दिखने लगे थे. इसी लिए उन्होंने एहतियातन कोरोना जांच करवाई थी. लेकिन रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद रमन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं.
विधानसभा में भी बढ़ा कोरोना का खतरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में भी डॉ रमन सिंह शामिल हो रहे है. शुक्रवार को भी रमन सिंह विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी विधायकों और विधानसभा के कई सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की है. इससे अब विधानसभा में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है. फिलहाल विधानसभा में की कार्यवाही शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को फिर से शुरू होने जा रही है.
पिछले 24 घंटे में 511 नए पॉजिटिव मरीज मिले
गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में 1 कोरोना पॉजिटीव मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 11 हजार 398 सैंपलों की जांच की थी. इसमें 511 लोग कोरोना पॉजिटीव मरीज की पहचान हुई है. इसके बाद राज्य में औसत पॉजिटिविटी दर 4.48 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 3 हजार 830 हो गई है. इसमें सर्वाधिक एक्टिव मरीज राजधानी रायपुर 621और दुर्ग जिले में 546 मरीज है.