छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पिछले दो महीने से जारी है. कोयला ट्रांसपोर्ट में गड़बड़ी और अवैध लेवी को लेकर अबतक 5 लोगों की ईडी ने गिरफ्तारी की है. इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. डॉ रमन सिंह ने कोयले में गड़बड़ी करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ईडी आई नहीं है, बल्कि स्थायी रूप से यहां बैठी हुई है. इस बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश में हड़कंप मच गया है.


ईडी की कार्रवाई अभी शुरू हुई है


दरअसल शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई विषयों पर बयान दिया है. लेकिन ईडी की कार्रवाई पर रमन सिंह की चेतावनी कई मायने में अहम है. क्योंकि रमन सिंह कह रहे हैं कि कोई नहीं बचेगा सब पर कार्रवाई होगी. उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए ईडी की कार्रवाई पर कहा कि जहां जहां करप्शन है.


वहीं ED जाएगी, जहां गुड़ है मक्खी वहीं जाएगी. छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की टीमें आई नहीं है, बल्कि स्थाई रूप से यहां बैठी हुई है. ED और IT की कार्रवाई अभी शुरू हुई है. जो जो लोग करप्शन में लिप्त हैं,जो लोग कंबल ओढ़कर बैठे हुए हैं. जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे हैं वो लोग बचेंगे नहीं. उन सब पर कार्रवाई होगी.


रमन ने कहा उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया


इसके बाद रमन सिंह ने गुजरात,हिमाचल प्रदेश और भानुप्रतापुर उपचुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने मीडिया से कहा कि गुजरात में भाजपा की शानदार जीत हुई है.हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर कहा कि हिमाचल चुनाव में कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है.बीजेपी केवल 1 प्रतिशत वोट के अंतर से हारी है. वहीं छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रमन सिंह ने कांग्रेस पर षड्यंत्र पूर्वक चुनाव जीतने का आरोप लगाया है.


कल होगी रायपुर कोर्ट में पेशी


गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही जारी है. कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और अवैध लेवी को लेकर ईडी की कार्यवाही जारी है. चिप्स के तत्कालीन चीफ सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है.


वहीं 29 अक्टूबर को फरार कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने भी कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है. इस महीने 2 दिसंबर को ईडी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सौम्या चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है. अब 10 दिसंबर को ईडी इन पांचों को कोर्ट में पेश करेगी.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: कलेक्टर के इस फरमान ने बढ़ाई ठिठुरन, कांपते स्कूल पहुंचे रहे आत्मानंद स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स