Raghuram Rajan Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ पहुंचे आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Former RBI Governor) ने गौठान और गोधन न्याय योजना की सराहना की है. उन्होंने गौठानों का दौरा करने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पहल देश में सबसे अच्छा बॉटम-अप एप्रोच है.
रघुराम राजन छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना को देखने आए थे. उन्होंने कहा कि गौठान और गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित कर पशुधन, खेती-किसानी और आजीविका को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. राजन ने नवागांव (ल) गौठान में पशुधन की देखभाल, चारे-पानी के निःशुल्क व्यवस्था, पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं टीकाकरण प्रबंधन को भी सराहा.
रघुराम राजन ने किया गौठानों का निरीक्षण
उन्होंने गौठान में महिला समूहों के जरिए संचालित आयमूलक गतिविधियों जैसे जैविक खाद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, सामूहिक सब्जी उत्पादन, तेल आसवन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि गौठानों में संचालित आजीविका मूलक गतिविधियां कोविड-19 के दौरान ग्रामीणों को आर्थिक संबल प्रदान करने में मददगार साबित हुई हैं.
गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में दो रुपए किलो की दर से गोबर की खरीदी, गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट का निर्माण और खेती में इसका इस्तेमाल सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि इससे आजीविका, खेती-किसानी को बेहतर बनाने के साथ रासायनिक खाद और कीटनाशकों का अंधाधुंध इस्तेमाल, भूमि की घटती उर्वरा शक्ति, खाद्यान्न पदार्थों की विषाक्तता, पर्यावरण को हो रहे नुकसान और ग्लोबल वार्मिंग जैसी कई समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
Janjgir-Champa: जांजगीर-चांपा में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे सीएम भूपेश बघेल, पुलिस प्रशासन अलर्ट
प्रोफेसर गौड़ा गौ धन न्याय योजना पर बोले
प्रोफेसर राजीव गौड़ा ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की पहल को अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया. यामिनी अय्यर ने गौठान और गोधन न्याय योजना के समन्वय से ग्रामीण महिलाओं को गांव में ही आजीविका एवं रोजगार का बेहतर अवसर प्रदान करने की सराहना की. पूर्व आरबीआई गवर्नर राजन, प्रोफेसर राजीव गौड़ा, यामिनी अय्यर ने रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित मल्टी एक्टीविटी सेन्टर का भी मुआयना किया. इसका संचालन उजाला ग्राम संगठन सेरीखेड़ी कर रहा है.
मल्टी एक्टीविटी सेन्टर में ग्रामीण महिलाओं के जरिए 28 प्रकार की गुणवत्तायुक्त पर्यावरणीय मैत्री वाले हर्बल उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है. महिला समूहों के जरिए मल्टी एक्टीविटी सेन्टर में राखी निर्माण, मशरूम उत्पाद, गेज पीस निर्माण, मिलेट्स आधारित बेकरी उत्पाद, आरओ वाटर बॉटलिंग, सेनेटरी पैड पैकेजिंग यूनिट, बायो-फ्लोक्यूलेशन यूनिट, सोलर ड्रायर, साबुन निर्माण, कोल्ड स्टोरेज इत्यादि गतिविधियां संचालित की जा रही हैं.