Chhattisgarh Foundation Day: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से अलग होकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य को बने 1 नवंबर 2022 को पूरे 22 साल पूरे हो जाएंगे. हर बार की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 1 दिन के कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. इस आयोजन को करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए. अलग-अलग विभागों में विशेष उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाए. कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन के अलग-अलग विभागों की महत्वपूर्ण और सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाए. साथ ही पिछले सालों की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाए.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने आकाश शर्मा, आगामी चुनाव को लेकर ये है प्लान
प्रदेश के सभी जिलों में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसके अलावा राज्य शासन ने यह भी कहा है कि जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों की ओर से एक नवंबर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शालीन होना चाहिए. जिला मुख्यालयों के सभी शासकीय विभागों में एक नवंबर की रात रोशनी की जाए. शासन के कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को कार्यक्रम में लाभान्वित किया जाए.
पहले सिर्फ रायपुर में होता था सांस्कृतिक कार्यक्रम
आपको बता दें कि हर साल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसमें बॉलीवुड से लेकर छॉलीवुड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं, लेकिन इस बार राज्य शासन ने प्रदेश के सभी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं. इस बार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दिया जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.