(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ के नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में दिखेंगे इन 9 देशों के कलाकार, मिलेंगे लाखों के पुरस्कार
Chhattisgarh News: मोजांबिक, मंगोलिया, टोंगो, रशिया, इंडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैंड और इजिप्ट के जनजातीय कलाकार हिस्सा लेंगे. 1500 आदिवासी कलाकार कला का प्रदर्शन करेंगे.
Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ 1 नवंबर को 22 साल का हो जाएगा और अपने 23वें साल में प्रवेश करेगा. इस खास अवसर को स्पेशल बनाने के लिए राजधानी रायपुर (Raipur) में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) का आयोजन किया जाएगा. इसमें इस साल 9 देश के आदिवासी कलाकार आ रहे हैं. इसके अलावा देशभर से 1400 कलाकार आएंगे और 100 कलाकार विदेशी होंगे. इस आयोजन को लेकर प्रदेश में खूब चर्चा हो रही है कि आखिर कौन कौन से देश के कलाकार आ रहे हैं.
तीसरी बार नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल
दरअसल राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड (Science College Ground) में 1 से 3 नवंबर तक राज्य अलंकरण और राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव (National Tribal Festival) का तीसरी बार आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव के माध्यम से राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय कलाकारों के बीच उनकी कलाओं की साझेदारी होगी. वे एक-दूसरे के खान-पान, रीति-रिवाज, शिल्प-शैली को भी देख-समझ सकेंगे. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है.
इन देशों के कलाकार होंगे शामिल
संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश विदेश के 1500 से अधिक जनजातीय कलाकार इसमें हिस्सा लेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. इसमें इस साल मोजांबिक, मंगोलिया, टोंगो, रशिया, इंडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैंड और इजिप्ट के जनजातीय कलाकार हिस्सा लेंगे और देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों सहित 09 देशों के 1500 आदिवासी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेगें.
कलाकारों को मिलेगा इनाम
इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के विजेताओं को कुल 20 लाख रुपए के पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. पहले स्थान के लिए 05 लाख रुपए, दूसरे स्थान के लिए 03 लाख रुपए और तीसरे स्थान के लिए 02 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे.
Chhattisgarh बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव के काफिले का एक्सीडेंट, महिला की मौत, एक पुलिसकर्मी घायल