Chhattisgarh News: प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, उत्तराखंड से लेकर चेन्नई तक ऐसे होती थी सप्लाई
Bilaspur News: छतीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 15 लाख कीमत की नशीली सिरप जब्त की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में प्रतिबंधित नशीले सिरप के बड़ी खेप के साथ चार नशे का कारोबार करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों से 15 लाख कीमत का करीब साढ़े 8 हजार नग नशीला सिरप (syrup) जप्त किया गया है. आरोपी नशीले सिरप को शहर में खपाने के फिराक में थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी जांजगीर और बिलासपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बड़े बिजनेसमैन भी है इस अवैध कारोबार में शामिल
सिविल लाइन थाने के एक आरक्षक को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास एक युवक नशीला सिरप बेचने के फिराक में घूम रहा है. पुलिस की टीम ने दबिश देकर जांजगीर निवासी युवक महेंद्र साहू को पकड़ लिया. जिसके बाद महेंद्र की निशानदेही पर उसके अन्य साथी सत्यनारायण अग्रवाल, रोशन लाल मिश्रा और राजकुमार केवट के भी नशे के कारोबार में शामिल होने की जानकारी मिली.
15 लाख का अवैध नशीली सिरप जब्त
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर नशीले सिरप का जखीरा भी जप्त कर लिया गया है. पुलिस ने 15 लाख कीमत का करीब साढ़े 8 हजार नग नशीला सिरप जप्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन आरोपी जांजगीर जिला और एक आरोपी बिलासपुर का रहने वाला है. आरोपी उत्तराखंड से नशीले सिरप का ट्रांसपोर्ट करते थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
उत्तराखंड और चेन्नई से जुड़े हैं इन सौदागरों के तार
एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि पिछले कई दिनों से नशीली दवाओं को बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. इस पर टीम बनाकर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे. इस बीच पुलिस को मुखबिर से प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप आने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि 100 कार्टून सिरप मंगाया गया था. जिसमें से एक-एक, दो-दो कर बेचने के लिए उपलब्ध कराई गई थी. यह सभी आरोपी उत्तराखंड से नशीली सिरप लेकर आए थे और छत्तीसगढ़ में चोरी चुपके लोगो को अधिक रुपये में बेच रहे थे. इन आरोपियों के तार चेन्नई से भी जुड़े हुए है. उसकी भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh में बना रिकॉर्ड, 21 हजार लोगों ने एकसाथ किया सुंदरकांड का पाठ, गिनीज बुक में हुआ दर्ज