एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: अम्बिकापुर में शराब दुकान के पास चार राउंड फायरिंग से दहला इलाका, जानें पूरा मामला
Ambikapur Firing News: अम्बिकापुर में गंगापुर शराब दुकान के पास हवाई फायरिंग के बाद इलाके मे दहशत फैल गई है. करीब 4 राउंड हुई फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Ambikapur Firing News: अम्बिकापुर में गंगापुर शराब दुकान के पास हवाई फायरिंग के बाद इलाके मे दहशत फैल गई है. करीब 4 राउंड हुई फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है, पर देर शाम हुई इस घटना की सूचना के बाद शहर की गांधी थाना पुलिस के साथ ही एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला खुद मौके पर पहुंच गए. इधर पुलिस के आने के बाद दहशत में इधर-उधर दुबके लोगों का घटना स्थल पर हुजूम उमड़ गया.
दरअसल अम्बिकापुर के गंगापुर इलाके के नजदीक फायरिंग की खबर के बाद अचानक इलाके मे सन्नाटा पसर गया. सन्नाटे के बाद गोली चलने की खबर से मचे हडकंप के बीच गांधी थाना पुलिस के साथ खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर पहुंच गए, और फिर आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर फायरिंग करने वाले दहशतगर्द की तलाश शुरू हुई.
कौन है आरोपी
तलाश के दौरान पुलिस ने फायरिंग के आरोप मे 36 वर्षीय विकास कुमार यादव नाम के युवक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही युवक के पास पुलिस ने फायरिंग मे इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. वहीं अब दहशतगर्द युवक को हिरासत मे लेने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसके पास बंदूक कहां से आई. और उसने फायरिंग किस मकसद से की थी.
सरगुज़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने ये कहा
"शाम को गांधीनगर थानाक्षेत्र स्थित गंगापुर की शराब भट्टी है. वहां पास से सूचना मिली कि, किसी युवक के द्वारा फायरिंग की गई है. ऐसी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मौक़े पर पहुंचने पर पता चला कि कौन युवक था, और उसकी पहचान हुई. पहचान करने के बाद उसे घर से पकड़ा गया और हथियार भी बरामद कर लिया गया है जिससे उसने हवाई फायर किया था. हथियार को देखने से थ्री नॉट थ्री जैसा लग रहा है. जांच में स्पष्ट हो पायेगा की हथियार लाइसेंसी था या नहीं? इसमें वविकास कुमार यादव नामक युवक का नाम आ रहा है, जिसे पकड़ लिया गया है. हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी"
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
दिल्ली NCR
क्रिकेट
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion