Chhattisgarh: फिल्म पुष्पा की तर्ज पर रातों-रात अमीर बनने का सपना देखने वाले चार तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों की चंदन की लकड़ी बरामद
फिल्म पुष्पा की तर्ज पर चंदन लकड़ी की तस्करी करते रंगे हाथ चार तस्करों काे गिरफ़्तार किया गया है. इसके पास से 985 किलो सफेद चंदन की लकड़ी को बरामद किया गया है.
टॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'पुष्पा' की तरह लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी पर बनी इस मूवी को देखकर ही चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रातों-रात अमीर होने का सपना देखने वाले 4 आरोपी को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पुलिस ने धर दबोचा है, और इनके पास से पुलिस ने लगभग 985 किलो सफेद चंदन की लकड़ी बरामद किया है.
दरअसल ये तस्कर कर्नाटक से सफेद चंदन की लकड़ी के टुकड़ों की तस्करी के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर के रास्ते होते हुए मध्य प्रदेश ले जा रहे थे, जांच के दौरान पुलिस ने इनके पास से 10 से ज्यादा प्लास्टिक की बोरियों में भरे 985 किलो चंदन लकड़ी के टुकड़े बरामद किए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, गिरफ्तार तस्करों में 3 कर्नाटक के तो वहीं 1 ओडिशा का रहने वाला है.
जानें क्या कहतें है कोडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ?
कोडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे 30 के रास्ते एक लाल रंग की ट्रक में भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है, और ये ट्रक जगदलपुर से रायपुर की तरफ निकली है, मुखबिर की सूचना के आधार पर कोंडागांव पुलिस ने मर्दापाल तिराहा के पास चेकपोस्ट लगाया और यहां से आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी.
10 से ज्यादा प्लास्टिक की बोरियों में सफेद चंदन की लकड़ी थी
इस बीच मुखबिर के बताए अनुसार एक लाल रंग की ट्रक जगदलपुर से कोंडागांव की तरफ आई जिसे पुलिस के जवानों ने रुकवाया, और ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के पीछे डाला में अदरक भरा हुआ था, वहीं जब अदरक को हटाकर जवानों ने देखा तो 10 से ज्यादा प्लास्टिक की बोरियों में सफेद चंदन की लकड़ी के टुकड़े इन बोरो में भरे हुए थे, जिसे जवानों ने बरामद कर लिया, जिसके बाद ट्रक में सवार तस्कर अब्दुल अजीज, सैय्यद परवेज, जयंत एन और संजीत बारा को हिरासत में ले लिया गया, इनमें से एक तस्कर संजीत ओडिशा का और अन्य तीनों तस्कर कर्नाटक के रहने रहने वाले हैं.
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है, इनसे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि इस चंदन लकड़ी की तस्करी के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है. इस बारे पुलिस तस्करों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी ने तस्करों को पकड़ कर कहा कि गांजा की हो या चंदन लकड़ी की में तस्करी होने नहीं दूंगा.
इसे भी पढ़ें:
Bijapur News: नक्सलियों के अभियान पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर