Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: छत्तीसगढ़ के किसानों, कृषि मजदूरों और पशु पालकों को एक साथ भुगतान किया जाएगा. वित्तिय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को हितग्राहियों के खाते में पैसे डालने का सीएम भूपेश बघेल ने एलान किया है. इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान किया जाएगा.


प्रति क्विंटल धान के हिसाब मिलते हैं 2500 रुपये 


दरअसल छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का समर्थन प्रति क्विंटल धान के हिसाब 2500 रुपए दिया जाता है. इसमें केंद्र सरकार द्वारा तय एमएसपी के भुगतान के बाद अंतर की राशि की राज्य सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना स्कीम से किसानों को देती है. इसकी चौथी किस्त 31 मार्च को जारी किया जाएगा. इससे राज्य के 21 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा. वहीं इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिल रही है. इसकी दूसरी किस्त इसी दिन जारी किया जाएगा. राज्य में अब तक 3 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों का पंजीयन हो चुका है. इसी तरह गोधन न्याय योजना की राशि भी पशुपालकों को ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के तहत प्रति किलो गोबर के लिए 2 रुपए भुगतान किया जाता है.


Chhattisgarh: बलौदाबाजार जिले में आम तोड़ने को लेकर विवाद, चार बच्चों ने मिलकर की दो बच्चों की हत्या


भूमिहीन कृषि मजदूरों को दूसरी किस्त होगी जारी


गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का एलान किया है. इसी साल की शुरुआत में योजना की पहली किस्त जारी की जा चुकी है. अब दूसरी किस्त 31 मार्च को जारी किया जाएगा. हालाकि नए वित्तीय वर्ष में इस योजना से हितग्राहियों को वार्षिक सहायता 6 हजार को बढ़ाकर 7 हजार करने का फैसला किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें-


Raipur News: रायपुर में पानी की किल्लत होने पर न हों परेशान, इन नंबरों में करें शिकायत, 24 घंटे के भीतर मिलेगा समाधान