Chhattisgarh News: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में नौकरी देने के बहाने ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Bastar News: आरोपी के पास से 21 हजार रुपये, 2 हजार से ज्यादा विज्ञापन के पंपलेट, 3 मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट में लगभग 3 लाख रुपये पुलिस ने जब्त किए हैं. आरोपी विप्लव पांडे यूपी का रहने वाला है.
Bastar Crime: देशभर में आए दिन ठगी (Fraud) के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को ठगने की तरकीब निकाल लेते हैं. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से सामने आया है. देश की बड़ी कंपनियों में से एक फ्लिपकार्ट (Flipkart) में जॉब (Job) लगाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायपुर, कोंडागांव रायगढ़ और अन्य जिलों के युवक-युवतियों से ऑनलाइन ठगी (Online Fiaud) करने वाले एक आरोपी को जगदलपुर कोतवाली पुलिस (Jagdalpur Kotwali Police) ने गिरफ्तार किया है.
फ्लिपकार्ट का अधिकारी बनकर करता था ठगी
दरअसल यह शख्स फ्लिपकार्ट कंपनी का अधिकारी बनकर जॉब लगाने के नाम पर पैसों की ठगी करता था. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 21 हजार रुपये, 2 हजार से ज्यादा विज्ञापन के पंपलेट, 3 मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट में लगभग 3 लाख रुपये पुलिस ने जब्त किए हैं. आरोपी शातिर तरीके से कंपनी में अलग-अलग फील्ड जॉब के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से अपने अकाउंट में पैसे डलवाता था.
पंपलेट से बनाता था ठगी का शिकार
जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि यूपी का रहने वाला आरोपी विप्लव पांडे फ्लिपकार्ट कंपनी में वेकेंसी होने के नाम पर पंपलेट को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के शहरों में चिपकाकर प्रचार-प्रसार किया करता था, जिसमें फ्लिपकार्ट के मैनेजर, डिलीवरी ब्वॉय, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट अन्य पदों पर योग्यता अनुसार सैलेरी देने का झांसा देता था.
जॉब कार्ड, आईडी कार्ड के नाम पर खाते में डलवाता था पैसे
आरोपी लोगों से कंपनी में जॉब कार्ड, आईडी कार्ड और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसे ऐंठता था. उसके जाल में फंसने वाले युवक-युवतियों से फोन पे, पेटीएम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 4000-4000 हजार रुपये अपने खाते में जमा करवाता था.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने दबोचा
आरोपी के ठगी का शिकार हुए जगदलपुर, कोंडागांव, रायपुर, दुर्ग, बालोद और अन्य जिलों के पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद बस्तर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर साइबर सेल के माध्यम से और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छत्तीसगढ़ के ही बेमेतरा जिले में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को धर-दबोचा. आरोपी विप्लव पांडे उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का निवासी है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: