Chhattisgarh Fraud News Today: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 8 महीने में रकम दो गुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो जाने वाले रायकोना के शिवा साहू और उसके साथियों के खिलाफ हाल ही में पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया था.


वहीं इस मामले में पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि राय कोना क्रिप्टो करेंसी में पैसा डबल करने के नाम पर तकरीबन 4 करोड़ रुपये से अधिक राशि की ठगी की गई थी. जिसमें सरसीवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है.


नवनिर्मित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पिछले कई महीनों से क्रिप्टो करेंसी शेयर मार्केट में पैसा लगाने का कारोबार चल रहा था. इसके मुख्य आरोपी शिवा साहू और उसके साथियों ने मिलकर क्रिप्टो करेंसी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर दर्जनों लोगों से तकरीबन 4 करोड़ से अधिक की ठगी कर फरार हो गये.


इसमें सरसीवां पुलिस ने मामले में कल आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 409, 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था. सरसीवां पुलिस ने कल सोमवार (11 मार्च) को आरोपियों एक साथी वृन्दा साहू निवासी जैजैपुर को धर दबोचा और हिरासत में लेकर पूछताछ किया. 


क्रिप्टो करेंसी शेयर बजार में पैसा लगाने के नाम पर धोखा


इस मामले में पकड़ गये आरोपी वृंदा साहू पिता स्वर्गीय सीटूराम साहू (37 वर्ष) निवासी जैजैपुर वार्ड क्र 08 थाना जैजैपुर जिला सक्ती को न्यायिक रिमांड में उप जेल सारंगढ़ भेज दिया है. मुख्य आरोपी शिवा साहू शेयर मार्केट क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने के नाम पर लोगो को हर महीने 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि और 8 महीने में रकम दोगुना करने का लालच देकर लगभग 4 करोड़ रूपये लेकर फरार हो गया. आरोपी शिवा के एक्सिस बैंक और आईडीएफसी बैंक खाता में जमा कराया जा रहा था और इसमें कमीशन के तौर पर 30 प्रतिशत राशि से आरोपी ने हुंडई कार खरीदने की बात कही जा रही है.


कॉल डिटेल में खुलेंगे राज


मामले में पुलिसिया सूत्रों की माने तो आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसमें कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. इसमें कॉल डिटेल निकलने क बाद कई लोगों के राज फाश हो सकते हैं. खास कर मामले में फरार मुख्य आरोपी के भी ठिकाने का पता चल जायेगा. क्रिप्टो करेंसी में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का ही नहीं, बल्कि कई जिले के हजारों लोगों ने इसमें पैसा लगाया है, जिसमें लगभग 500 करोड़ से अधिक का निवेश किये जाने की बात कही जा रही है.


इसमें सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल ने सरसीवां थाना में शिकायत दर्ज कराया था. इसमें खरसिया के तरुण साहू 26 लाख रुपये, सरिया के दीपक अग्रवाल 32 लाख रुपये, कंचनपुर के कमल प्रधान 40 लाख रुपये और विश्वजीत खांडेकर 20 लाख रुपये और स्वयं के मेरे घरेलु अपने रिश्तेदारों से लिया हुआ रकम 82 लाख रुपये कुल रकम दो करोड़ रुपये को शिवा साहू के व्हाट्सएप में चैटिंग कर और फोन के माध्यम से बात होने पर सरसींवा के हसौद रोड में नगदी दो करोड़ रुपये को दिये. रकम देने के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी हम लोगों की तरफ से दी गई नकदी रकम का कोई अतिरिक्त राशि नहीं दिया गया.


वित्त मंत्री ने दिया था कार्रवाई का आश्वासन


इस पूरे मामले में प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कार्रवाई का भरोसा दिया था. इसके 24 घंटे के भीतर सरसीवां पुलिस ने सौरभ अग्रवाल की शिकायत पर आरोपी शिवा साहू, मिथलेश साहू, झगेश साहू, सूर्यकांत साहू, बिंदा साहू के खिलाफ धारा 406, 409, 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'मैं आंकड़ों को नहीं मानता...', छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा दावा