Chhattisgarh News: ATM में पैसा डालने के नाम पर बैकों को लगाया करोड़ों का चूना, ऐसे हुआ खुलासा
एटीएम में रुपये जमा करने के नाम पर कर्मचारियों द्वारा करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई. मामले की जांच में सच आया सामने.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में बैंक से करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है,और इनके पास आठ लाख रुपये नगद, 2 चार पहिया वाहन और महंगे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किये हैं, दरअसल आरोपियों द्वारा शहर के बैंकों से एटीएम में राशि जमा करने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी की जा रही थी, जिसके बाद सीएमएस CMS कंपनी जो बैंक से धनराशि लेकर विभिन्न एटीएम में राशि जमा करने का कार्य करती है, उनके कर्मचारियों ने इस करोड़ों रुपये की हेराफेरी की शिकायत कोतवाली थाने में की, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कंपनी के कस्टोडियन और कुछ कर्मचारियों को पकड़कर पूछताछ की और इस दौरान आरोपियों ने बैंक के पैसों में हेराफेरी करने की बात कबूल की, शनिवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है.
तीन करोड़ रुपये की हेराफेरी
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर के दो युवा जो बैंक से पैसे लेकर शहर के एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी सीएमएस में कस्टोडियन का काम करते थे ,उन्होंने अपनी कंपनी और बैंक के आंखों में धूल झोंककर करीब तीन करोड़ रुपये की राशि की हेराफेरी की, दोनों कस्टोडियन से पुलिस ने पूछताछ के दौरान पाया कि दोनों ही आरोपी द्वारा हर रोज बैंक से निर्धारित राशि आहरित कर संबंधित एटीएम में जमा करने जाते थे और आरोपी संबंधित एटीएम में निर्धारित राशि जमा ना कर अपनी मर्जी से कम राशि जमा करते थे और अंतर की राशि अपने व्यक्तिगत उपयोग शान और शौकत में खर्च करते थे, इसमें से कुछ राशि अपने एक ऑडिटर को भी दिया करते थे, आरोपियों ने इस हेराफेरी के पैसों से कई महंगे सामान खरीदे और इस राशि में से अधिकांश राशि ऑनलाइन तरीके से सट्टा खेल बैटिंग कर पैसे हार जाना बताया, इन आरोपियों के पास से 8 लाख रु. कैश, महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, दो चार पहिया लक्ज़री वाहन, एक मोटरसाइकिल , एक ऐसी और टीवी के अलावा अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किये हैं.
बाकी रकम की जानकारी खंगाल रही पुलिस
सीएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 8 लाख रुपये नगद बरामद किये गये हैं, साथ ही उनसे बाकी रकम के बारे में भी पूछताछ की जा रही है, सीएसपी ने बताया कि एटीएम में कम रकम डालकर पैसों का गोलमाल करने का मामला पिछले कई महीनों से जारी था, CMS कंपनी द्वारा ऑडिट करने के बाद इसका खुलासा हुआ और थाने में शिकायत के बाद आरोपियों को धर दबोचा गया, फिलहाल पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें :