Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओं की हर मदद के लिए लगातार सामने आ रही है. अब यूपीएससी की मेंस परीक्षा पास करने वाले छात्रों की दिल्ली में ठहरने की समस्या नहीं होगी. सीएम भूपेश बघेल ने इंटरव्यू देने गए बच्चों को छत्तीसगढ़ सदन में रहने और खाने की मुफ्त में व्यवस्था करने का एलान किया है.


चयनित छात्रों की छत्तीसगढ़ सदन में होगी पूरी व्यव्स्था


दरअसल छत्तीसगढ़ के कई बच्चे यूपीएससी मेंस की परीक्षा पास कर चुके हैं. अब चयनित छात्रों का दिल्ली में इंटरव्यू होगा. लेकिन देखा गया है कि छात्र दिल्ली में लॉज, खाने और पीने की व्यवस्था को लेकर परेशान रहते थे. गरीब परिवार के बच्चे दिल्ली में ठहरने का खर्च नहीं उठा पाते थे. इसलिए इन सभी की ठहरने और खाने की पूरी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सदन में की जाएगी. सीएम भूपेश बघेल ने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में छत्तीसगढ़ से चयनित सभी छात्रों को बधाई दी है और घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ के जो बच्चे दिल्ली इंटरव्यू देने जाएंगे उनको छत्तीसगढ़ सदन में रहने और खाने की मुफ्त सुविधा दी जाएगी.




Khairagarh Bypoll: बीजेपी ने कोमल जंघेल को खैरागढ़ से बनाया उम्मीदवार, दो बार के रह चुके हैं विधायक


लाखों रुपए होता है छात्रों का खर्च


यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया कि दिल्ली में रहकर यूपीएससी की कोचिंग, ठहरने और खाने में हर साल लाखों रुपए खर्च होते हैं. सरकार ने मेंस परीक्षा पास करने वाले छात्रों का दिल्ली में रहने और खाने का खर्च उठा रही है. छात्रों ने बताया की दिल्ली में इंटरव्यू के दौरान बहुत ज्यादा खर्च हो जाता है. इससे छात्रों को लाभ मिलेगा. लेकिन आज में राज्य के हजारों छात्र दिल्ली में रहकर कोचिंग करते हैं जिनको हर साल कम से कम 5 लाख रुपए तक का खर्च होता है. इसमें कोचिंग फीस, ठहरने और खाने के अलावा किताबों पर खर्च होता है. अगर सरकार छात्रों को और प्रोत्साहित करे तो छत्तीसगढ़ से यूपीएससी, आईएएस और आईपीएस अफसरों की संख्या बढ़ेगी.


प्रतियोगिता परीक्षा शुल्क माफ को किया गया है माफ


गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने राज्य के स्थानीय युवाओं के प्रतियोगिता परीक्षा शुल्क माफ करने का एलान किया था. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा से इसकी घोषणा की थी. इसके अनुसार राज्य स्थानीय युवाओं का प्रतियोगिता में परीक्षा शुल्क माफ किया जाएगा. इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने अपनाया गांधीवादी फॉर्मूला, शराबियों का गुलाब से कर रही हैं स्वागत