Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattishgarh) के बिलासपुर जिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान युवकों ने हंगामा मचाते हुए पथराव किया. इस पत्थरबाजी में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके का है.
दरअसल, जूना बिलासपुर के गांधी चौक स्थित सिटी डिस्पेंसरी के सामने रहने वाला युवक शेखर शुक्रवार रात करीब 11 बजे मोहल्ले में था. इस दौरान उसके साथ कुछ युवकों ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की. इसके बाद वो भाग गए थे. इसके कुछ देर बाद मारपीट का बदला लेने के लिए सिटी डिस्पेंसरी और फजल बाड़ा के युवकों का एक गुट जूना बिलासपुर स्थित कतियापारा पहुंच गया. यहां उन्होंने कतियापारा के लड़कों के साथ झगड़ा किया और जमकर मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि कतियापारा के युवकों ने ही पहले शेखर से मारपीट की थी. जिसके बाद पथराव की स्थिति बनी.
दो गुटों में जमकर मारपीट हुई
कतियापारा में युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक गुट में युवकों की संख्या ज्यादा थी, ऐसे में दूसरे गुट के युवकों को भागना पड़ गया. इसके बदले में हमलावर युवकों ने मोहल्ले में पत्थरबाजी शुरू कर दी. पथराव की इस घटना में गली में खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस दौरान पत्थरबाजी करते युवक सीसीटीवी कैमरे भी कैद हुए हैं. इसमें युवकों के हाथ में लाठी-डंडा भी साफ नजर आ रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस
इधर युवकों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट और पथराव की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. मामले में शनिवार को पुलिस ने बलवा, मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सुमित कछवाहा (25 वर्ष), अमन यादव (25 वर्ष), मनोज सारथी (25 वर्ष), राज केंवट (22 वर्ष), करन पटेल (23 वर्ष), शैफू खान उर्फ शैफ (22), शिबू खान (26), सोहन पटेल (18 वर्ष), मोहन पटेल (21 वर्ष), विकास तिवारी (25 वर्ष), राज सोनी (28 वर्ष), अरमान खान (18 वर्ष), दीप श्रीवास (22 वर्ष) शामिल हैं.