Ganja Smuggling Case in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ओडिशा से गांजा की तस्करी जोर पकड़ने लगी है. ओडिशा से गांजा छत्तीसगढ़ होते हुए देश के कई राज्यों तक पहुंच रहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बार फिर वाहन समेत गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में साढ़े चार करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद किया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 अलग अलग मामलों में 9 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया.


4 करोड़ रुपए से अधिक का गांजा जब्त


गौरेला पुलिस को पिछ्ले कुछ दिनों से लगातार गांजा तस्करों की आवाजाही की सूचना मिल रही थी. सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर दनादन कार्रवाई की है. रविवार को एक ट्रक पर पुलिस ने 20 क्विंटल 30 किलो गांजा बरामद किया. तस्कर ट्रक पर गांजा सीमेंट के डस्ट में छिपा कर ला रहे थे. पुलिस ने ट्रक रुकवाकर तलाशी ली तब गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ. बरामद गांजे की कीमत 4 करोड़ 16 लाख रुपए बताई जा रही है. 


ओडिशा से हो रही थी गांजा की तस्करी


गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के एसपी त्रिलोक बंसल ने आज तीनों मामले में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को रोकने के लिए नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है. अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. नारकोटिक्स टीम ने अलग अलग स्थानों पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक ट्रक से 20 क्विंटल 30 किलो गांजा बरामद किया गया है. 12 चक्का ट्रक से गांजा तस्करी मामले में फिरोज खान और गिरीश यादव को गिरफ्तार किया गया है.


Bastar Corona Vaccination: बस्तर संभाग में बच्चों के वैक्सीनेशन का बुरा हाल, ये आंकड़े बयां कर रहे हालात


उन्होंने खुलासा किया कि इसके अलावा पुलिस ने बीते दो दिन में दो और कार्रवाई की है. पेंड्रा पुलिस ने अनूपपुर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तस्कर एक लग्जरी कार में 2 क्विंटल गांजा लेकर मध्यप्रदेश की तरफ जा रहा था. पुलिस ने बीच रास्ते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से करीब 45 लाख रुपए का गांजा जब्त हुआ. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम दौलत केवंट है.


तीसरी कार्रवाई में सूमो गाड़ी से 10 किलो गांजा की तस्करी कर रहे 6 आरोपियों को गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त गांजे की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में रामकुमार पटेल, शंकर चौहान, लखन कश्यप, शिव कैलाश साहू, विश्वास साहू और बबलू साहू को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी जांजगीर चांपा और बलौदा बाजार जिले के निवासी हैं.


Chhattisgarh: डिमांड बढ़ने से बढे बिल्डिंग मटेरियल के रेट, लोग बोले सपना हो गया है अपना घर