Gariyaband Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आज सुबह पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है. उड़ीसा से नक्सलियों की बढ़ती मूवमेंट को देखते हुए एसटीएफ की दो टीम को रवाना किया गया था. तभी नक्सलियों से एसटीएफ की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ का एक जवान युवराज सागर घायल हो गया है. बेहतर उपचार के लिए जवान को रायपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.



दो टीम को भेजा गया
दरअसल एसटीएफ को शनिवार शाम गरियाबंद और उड़ीसा से लगे कुल्हाड़ीघाट रेंज के देवडोंगर पहाड़ी पर नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसी सूचना पर एसटीएफ की दो टीम को मिशन पर रवाना किया गया था. रविवार सुबह पहाड़ी में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान करीब 15 से 20 प्रतिशत नक्सली मौजूद थे. बताया जाता है कि जब जवान नक्सलियों पर हावी हुए तो नक्सली उड़ीसा राज्य की तरफ घने जंगल में भाग निकले.

घायल जवान को रायपुर रेफर
नक्सलियों के साथ एक एसटीएफ जवान मुठभेड़ में घायल हुआ है. नक्सलियों की गोली से एसटीएफ जवान बुरी तरह से घायल हो गया है. मैनपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है. रायपुर के एक निजी अस्पताल में घायल जवान का इलाज होगा. वहीं मौके पर सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों को रवाना कर दिया गया है. अबतक किसी नक्सली का शव बरामद नहीं हुए है, लेकिन नक्सलियों के समान मिले हैं. 

नक्सलियों को घेरने की तैयारी
एसटीएफ एसपी विजय पांडे ने बताया कि सूचना पर रात में ही एसटीएफ टीम गई थी. आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है. एक एसटीएफ का जवान युवराज सागर घायल हुआ है. घायल को तुरंत उपचार के लिए भेज दिया गया है. नक्सली घने जंगल की ओर भागने में सफल हुए हैं, उड़ीसा की तरफ सभी नक्सली भागे हैं. उड़ीसा पुलिस से संपर्क किया गया है, उड़ीसा की पुलिस नक्सलियों को घेरने में लगी है.


ये भी पढ़ें-


Dehradun News: शहीद प्रदीप थापा के घर पहुंचकर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, कहा शहीद हमेशा अमर रहेंगे, हम परिवार के साथ


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1 हजार पार, 2022 के पहले दिन मिले 279 नए मामले