Chhattisgarh Gaurav Diwas: गौरव दिवस पर सीएम बघेल ने किया प्रदेशवासियों को संबोधित, शिक्षा क्षेत्र को लेकर किया ये एलान
छत्तीसगढ़ में गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने तीन बड़ी घोषणाएं की.
Chhattisgarh Gaurav Diwas: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को इस महीने 4 साल पूरे हो रहे हैं. आज प्रदेश में गौरव दिवस मनाया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों के लिए, मजदूरों के लिए और आदिवासियों के लिए हमने कार्य किया है. सभी क्षेत्रों में हम लोगों ने काम किया है. संकट में भी हम लोगों का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहा है. ऐसे में ये को चार साल पूरे हो रहे हैं, तो छत्तीसगढ़ में गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा."
गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री की तीन बड़ी घोषणाएं
छत्तीसगढ़ में शनिवार को गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन बड़ी घोषणाएं की. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूलों, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और अपग्रेड के लिए एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने का एलान किया है. वहीं तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के अपग्रेड के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए कार्यक्रम आयोजित
गौरतलब है कि गौरव दिवस कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. राज्य के सभी गौठानों में आज किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष और सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया गया और शासन के पिछले चार साल की उपलब्धि की जानकारी दी जा रही है. वहीं दोपहर 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उन्हें दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: