Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gaurela-Pendra-Marwahi) में आफत की बारिश और बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक शाम ढलने के वक्त तालाब के किनारे घूमने गया था. इसी दौरान अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी और बादल जोर-जोर से गरजने लगे. इसी बीच आसमान से गिरी आकाशीय बिजली युवक के ऊपर गिरी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
कहां हुई मौत
मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र का है. युवक की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जानकारी के मुताबिक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शाम को रूक-रूक कर हल्की रिमझिम वर्षा हो रही थी. उस दौरान मरवाही के ग्राम रूमगा निवासी गणेश प्रसाद के बेटे सतीश कुमार (21 वर्ष) घूमने के लिए तालाब के किनारे गया था. तभी अचानक से बिजली चमकी और सतीश के ऊपर गिर पड़ी. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. काफी देर तक सतीश घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले. इसके बाद उसका शव तालाब किनारे पड़ा मिला. शव बुरी तरह से झुलस गया था. युवक की मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
कैसा रहेगा मौसम
गौरतलब है की प्रदेश में उत्तरी और दक्षिणी हवा का संगम स्थल होने के कारण आज सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग में वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. सरगुजा संभाग के सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर और अम्बिकापुर में दिनभर धूप रहने के बाद शाम पांच बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ है. कई इलाकों में लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में एक से दो डिग्री गिरावट होने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. एक पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी को आ रहा है. जिसके कारण प्रदेश में तीन मार्च को हल्की बारिश संभव है.
ये भी पढ़ें-