Gaurela Pendra Marwahi News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi) जिले में एक महिला की साड़ी खरीदने के दौरान अचानक मौत हो गई. 60 वर्षीय महिला अपनी नातिन के साथ साड़ी खरीदने के लिए पेंड्रा के दुर्गा चौक में स्थित गुप्ता क्लॉथ स्टोर में पहुंची थी. दुकान के अंदर वो साड़ी देख ही रहे थी कि अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी और वो बेहोश होकर गिर पड़ी. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उनकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
इस घटना की जानकारी तत्काल दुकानदार शैलेश गुप्ता ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि सूचना के बाद हम महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतिका की नातिन, दुकानदार और वहां मौजूद लोगों के बयान लिए गए है. शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया है. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा.
साड़ी देखते हुए अचानक बेहोश हुई महिला
दुकानदार शैलेश गुप्ता ने बताया कि, महिला अग्नि यादव दुकान पर खरीददारी करने के लिए आई थी. वो जल्दी-जल्दी साड़ी दिखाने के लिए कह रही थी. तभी साड़ी देखते वक्त वो अचानक गिर पड़ी. इससे दुकान में हड़कंप मचा गया. उन्होंने उसके चेहरे पर पानी के छींटे भी मारे और पानी पिलाने की भी कोशिश की, लेकिन महिला को होश नहीं आया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. इधर दुकान में महिला की मौत की खबर आग की तरह फैल गई, लोगों को भीड़ इकट्ठा होने लगी. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
Chhattisgarh News: स्कूल सफाईकर्मियों को बघेल सरकार ने दी बड़ी राहत, मानदेह बढ़ाने का किया एलान