(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Gauthan Nirman: सीएम के जिले में एक ही छत के नीचे 5 कारोबार कर लाखों रुपये कमा रही हैं महिलाएं, करती हैं ये-ये काम
छत्तीसगढ़ में गौठान का निर्माण होने से महिलाएं इसके बहुआयामी फायदे लेने में सफल हुई हैं. महिलाएं अलग-अलग तरह के कारोबार का चला रही हैं और अब तक 4 लाख 97 हजार रुपये का लाभ कमा चुकी हैं.
Chhattisgarh Gauthan Nirman: छत्तीसगढ़ के दुर्ग के ग्राम पंचायत थनौद में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की अति महत्वकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजनांतर्गत गौठान का निर्माण किया गया है. गौठान का निर्माण होने से महिलाएं इसके बहुआयामी फायदे लेने में सफल हुई हैं. महिलाएं विभिन्न तरह के कारोबार का संचालन कर अब तक 4 लाख 97 हजार रुपये का लाभ कमा चुकी हैं. महिला समूह ने बताया कि गौठान में अब तक 1 लाख 77 किलोग्राम गोबर की खरीदी कर कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया गया है.
इसके साथ ही गोबर की राशि 3 लाख 54 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. महिलाओं ने कम्पोस्ट खाद की बिक्री के साथ एक ही छत के नीचे मुर्गी पालन, झाड़ू निर्माण, मूर्ति निर्माण का काम कर बखूबी ढंग से लाखों रुपये कमाए हैं. महिला समूहों ने अपनी इस उपलब्धि के लिए एनजीजीबी योजना और विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन को मददगार बताया है. महिलाओं का कहना है संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से कामयाबी हासिल की जा सकती है.
महिलाओं को मिल रहा खुद को साबित करने का मौका
उन्होंने कहा कि अवसर मिलने और सही दिशा का चुनाव करने पर अपने आप को साबित करने का सुनहरा अवसर मिलता है. कामयाब होने के लिए सही मायने में समय और मेहनत का बड़ा महत्तव होता है. महिला समूह अग्रणी भूमिका के साथ समाज में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं. महिला समूहों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का संचालन बखूबी किया जा रहा है. दुर्ग विकासखण्ड ग्राम पंचायत थनौद की महिला समूहों के द्वारा एनजीजीबी योजना से जुड़कर अलग-अलग गतिविधियों का संचालन कर आर्थिक रूप से समृद्ध होने का विकल्प ढूंढ लिया है. महिला समूह आसपास के गांवों की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभरी हैं.
15 से 20 महिलाओं का समूह कमा रही हैं लाखों रुपये
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अति महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, योजना का लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. जहां पर एक ही गौठान के छत के नीचे 15 से 20 महिलाओं का समूह कई प्रकार का कारोबार कर लाखों रुपये कमा रही हैं. यह महिला समूह एक ही छत के नीचे गोबर की खाद बनाना, झाड़ू बनाना, मूर्तियां बनाना, और मुर्गी पालन सहित कई कारोबार करके हर महीने लाखों रुपये कमा रही हैं.
समूह बनाकर इस योजना का लाभ ले सकती हैं महिलाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अति महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी पूरे प्रदेश के सभी गौठानों में संचालित हैं. इस योजना के तहत गांव की महिलाएं समूह बनाकर इस योजना का लाभ ले सकती हैं और हर महीने लाखों रुपये कमा सकती हैं. इस योजना की जानकारी स्थानीय सरकारी विभाग से लिया जा सकता है. साथ ही इस योजना के तहत कई कारोबार करके आप स्वावलंबी बनकर बिना पूंजी लगाए लाखों रुपये कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: जुआरियों पर नकेल कस रही पुलिस, गाड़ी छोड़कर भागे जुआरी, कैश बरामद