Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की लड़की का मुंबई के पवई में संदिग्ध हालत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Raipur: पुलिस ने जानकारी दी कि, मृतक लड़की एयर इंडिया में ट्रेनी एयर होस्टेस थी और हाल ही में उसका चयन हुआ था. पुलिस मृतक लड़की के फोन और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.
Chhattisgarh News: मुंबई के पवई पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक बिल्डिंग के फ्लैट में संदिग्ध हालत में एक लड़की का शव मिला है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नालावाड़े के मुताबिक, पवई पुलिस थाने के अंर्तगत मारवाह रोड पर स्थित NG हाउसिंग सोसायटी में एक 22 से 25 साल की लड़की की संदिग्ध हालत शव बरामद हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. हालांकि, मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि मृत युवती एयर होस्टेस है. युवती कौन है? वह कब से फ्लैट में अकेली रहती थी? उसकी हत्या के पीछे क्या कारण है? पुलिस का कहना है कि पुलिस इस संबंध में सभी से पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने जानकारी दी कि, मृतक लड़की एयर इंडिया में ट्रेनी एयर होस्टेस थी और हाल ही में उसका चयन हुआ था. पुलिस मृतक लड़की के फोन और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.
रायपुर की रहने वाली है लड़की
जानकारी के अनुसार मृतक लड़की का नाम रूपल अगारे है, जिसकी उम्र 25 साल है और वो छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि, रूपल पवई के एनजी कॉम्लेक्स में अपनी बहन और दोस्त के साथ रह रही थी. जिस वक्त हत्या हुई उस वक्त रूपल घर पर अकेली थी. उसकी बहन और सहेली दोनों अपने गांव गयी हुई थी. वहीं जानकारी मिली है कि, पवई पुलिस ने में एक शख़्स को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये लड़का सोसाइटी में रहता है या यहां काम करता है. हिरासत में लिए गए शख्स से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है.