Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana News: छत्तीसगढ़ में महिलाएं मशरूम उत्पादन करने लगी है. गोधन न्याय योजना(Godhan Nyay Yojana) के तहत महिला समूह की टीम गौठानो में मशरूम (Mushroom) उत्पादन करके पैसे कमा रही हैं. इन महिलाओं ने पिछले दो सालों (Two Years) में 10 क्विंटल मशरूम का उत्पादन कर चुकी हैं. महिलाएं अपने घरों का कामकाज करने के साथ ही गौठान द्वारा संचालित मशरूम उत्पादन करने का काम कर रही है. जिससे इन महिलाओं की आमदनी में भी इजाफा हो रहा है.
10 क्विंटल मशरूम का किया उत्पादन, कमाया तीन लाख रुपए
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला (Durg District) के पुरई गौठान में जन जागृति आत्मा समूह की महिलाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है. पिछले 2 सालों से यह महिलाएं मशरूम उत्पादन के काम कर रही है. पिछले 2 वर्षों में अब तक इन महिला समूह ने 10 क्विंटल मशरूम का उत्पादन गौठान में किया है. इसे मार्केट में बेचकर 3 लाख रुपए महिलाएं कमाई है. महिला समूह की सदस्य संतोषी साहू ने बताया गया कि समूह की दीदियों के द्वारा मशरूम को विभिन्न मार्केट स्थल पर ले जाकर बेचा जाता है. इसके साथ ही समूह के द्वारा ऐसे बडे़ होटलों (Hotels) से भी संपर्क किया जा रहा है जहां मशरूम की डिमांड है.
10 महिला समूह की टीम कर रही है मशरूम का उत्पादन
महिला समूह की सदस्य मधु राजपुत ने बताया कि क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी अमित वर्मा के मार्गदर्शन में समूह की दीदियों ने मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया और प्रशिक्षण लेने के बाद महिला समूह की सभी 10 महिला सदस्य सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. गोधनिया योजना के अंतर्गत गौठान में संचालित मशरूम के उत्पादन के साथ-साथ और भी कई उत्पाद का उत्पादन कर रहे हैं. जैसे अचार, बड़ी और मशरूम पाऊडर भी निर्मित कर रहे हैं.