Bastar News: छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता महेश गागड़ा (Mahesh Gagda) ने बस्तर संभाग में भी गोबर खरीदी में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. महेश गागड़ा का कहना है कि प्रदेश के बाकि जिलों के साथ-साथ बस्तर संभाग के 7 जिलो में भी गोबर खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. यहां भी 100 करोड़ से अधिक रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है, जिसमें प्रशासनिक अमला से लेकर यहां के कांग्रेसी जनप्रतिनिधि और बड़े नेता भी इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बस्तर के गौठानो में गाय ही नहीं हैं ऐसे में यहां भी करोड़ों रुपए की गोबर खरीदी दिखाई गई है और विभिन्न मदों के तहत जनता के विकास कार्यों के पैसों का जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.


बस्तर के गौठानो की हालत है बदतर
महेश गागड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस योजना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी महत्वकांक्षी योजना बता रहे हैं, उस योजना से छत्तीसगढ़ में 1300 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है. साथ ही बस्तर में भी गोबर खरीदी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग के जिलों में 95% गौठानो की स्थिति खराब है. गौठानो में नाम मात्र के पशु भी मौजूद नहीं है. भाजपा के द्वारा बीते दिनों चलाए गए चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत इन गौठानो का दौरा किया गया और यहां की जमीनी हकीकत देखी गई. पूरे गौठान की हालत  बद से बदतर हो चुके है.


चारा घोटाला से भी बड़ा घोटाला है गोबर घोटाला
महेश गागड़ा ने आगे कहा कि एक तरफ जहां बस्तर के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) प्रत्येक गौठानो में 300 गाय होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन एक भी गौठान में गोबर नहीं है, गागड़ा ने कहा कि गोबर का प्रचंड भ्रष्टाचार किया गया है. उन्होंने मंत्री कवासी लखमा पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री कवासी लखमा हेलीकॉप्टर से गोबर को लेकर कहीं दिल्ली तो नहीं पहुंचा दिए हैं. महेश गागड़ा ने कहा कि गोबर घोटाला बिहार के चारा घोटाला से भी बड़ा घोटाला है, इसलिए 2023 में जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी तो जरूर इस भ्रष्टाचार की जांच करेगी और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सरगुजा जिले में बिना परमिट और फिटनेस के चल रहीं हैं स्कूल बसें, परिवहन विभाग करने जा रहा बड़ी कार्रवाई