The Kashmir Files: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) में राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है सत्ताधारी दल कांग्रेस (Congress) नहीं चाहती कि राज्य के लोग 'The Kashmir Files' फिल्म देखें.



राज्य सरकार के दबाव में नहीं बेचे जा रहे हैं टिकट
विधानसभा में सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि राज्य सरकार सिनेमाघर मालिकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही है कि लोग बड़ी संख्या में फिल्म न देख सकें.अग्रवाल ने कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द और सच्चाई को दिखाया गया है तथा देश में हर कोई इसे देखना चाहता है लेकिन राज्य सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की हत्या कर रही है.  फिल्म राज्य के तीन सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है लेकिन इसे देखने के लिए टिकट नहीं बेचे जा रहे हैं, क्योंकि राज्य सरकार के दबाव में थिएटर मालिक सिर्फ 10-15 टिकट बेचकर हाउसफुल बोर्ड लगा रहे हैं.


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 20 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत


छत्तीसगढ़ में भी मुक्त हो फिल्म
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि लोग फिल्म देखें जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बाद में विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अग्रवाल ने कहा कि कई राज्यों ने फिल्म को मनोरंजन कर से छूट प्रदान की है. उन्होंने मांग की ​कि छत्तीसगढ़ में भी यह फिल्म मनोरंजन कर से मुक्त हो. उनकी पार्टी के नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखेंगे.

कांग्रेस ने किया अग्रवाल के बातों का खंडन
अग्रवाल के आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी फिल्म पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने एक बयान में कहा है कि बीजेपी के लिये हिन्दुत्व और हिन्दू सिर्फ राजनीति का विषय है और वह हिन्दुत्व के नाम पर सिर्फ हिंदू मतों के ध्रुवीकरण की राजनीति करती है. ठाकुर ने कहा कि ‘कश्मीर फाईल्स’ फिल्म के कथानक के बारे में बीजेपीई जिस प्रकार का आचरण कर रहे उससे भी यही स्पष्ट हो रहा कि बीजेपीई कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुये अत्याचारों का राजनीतिकरण करना चाह रहे और उनकी पीड़ा से बीजेपी को कोई मतलब नहीं है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में इसी महीने पारा हो सकता है 40 के पार, जानें मौसम विभाग का क्या है अनुमान